गिद्धौर. झाझा-किउल रेलखंड के गिद्धौर रेलवे स्टेशन के अप लूप लाइन में बीते शनिवार देर रात एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार लाइनमैन ने शव देखकर इसकी सूचना रेल स्टेशन के प्रबंधक को दी. जिसके बाद स्टेशन प्रबंधक द्वारा उक्त घटना की सूचना रेल जीआरपी झाझा को दी गयी. सूचना मिलते ही रेल पुलिस द्वारा उक्त अज्ञात मृत युवक की शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल जमुई भेज दिया गया है.
इस बाबत गिद्धौर रेलवे स्टेशन के प्रबंधक टीडी सिंह ने बताया कि शनिवार की बीते रात्रि लगभग 2:30 बजे के आसपास रात्रि में कार्यरत रेलकर्मी द्वारा घटना की जानकारी मुझे मिली. उक्त सूचना मिलते ही झाझा रेल पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी.