23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारियों में है बेचैनी

लापरवाही. मंडल कारा में िमला था पोलियो से ग्रस्त बच्चा जेल अधीक्षक सिप्रियन टोप्पो ने ने उस बच्चे का पोलियो कार्ड दिखाया. इसमें सभी टीके नियमित समय पर लगने का निशान लगा हुआ है. इसके बावजूद बच्चे में पोलियो का लक्षण का पाया जाना अनेक सवाल पैदा करता है. जमुई : जेल में बंद हार्डकोर […]

लापरवाही. मंडल कारा में िमला था पोलियो से ग्रस्त बच्चा

जेल अधीक्षक सिप्रियन टोप्पो ने ने उस बच्चे का पोलियो कार्ड दिखाया. इसमें सभी टीके नियमित समय पर लगने का निशान लगा हुआ है. इसके बावजूद बच्चे में पोलियो का लक्षण का पाया जाना अनेक सवाल पैदा करता है.
जमुई : जेल में बंद हार्डकोर नक्सली सुनीता मरांडी के डेढ़ वर्षीय पुत्र सूरज कुमार में पोलियो के लक्षण की खबर प्रकाशन के बाद मंडल कारा सहित स्वास्थ्य महकमा के अधिकारियों में पूरे दिन बेचैनी दिखी. जेल व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस बाबत कुछ भी बताने से इंकार करते रहे. बताते चलें की शुक्रवार को प्रभारी सीएस डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने जिला मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया था. जिसके बाद जेल में बंद सुनीता मरांडी के पुत्र सूरज कुमार में पोलियो के लक्षण दिखाई देने की सूचनात्मक खबर प्रभात खबर में प्रकाशित हुई. इसके बाद अधिकारियों में हलचल बढ़ गयी.
जब इस बाबत शनिवार को प्रभात खबर संवाददाताओं ने जेल अधीक्षक सिप्रियन टोप्पो से बात करना चाहा तो उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. हालांकि बातों-बातों में उन्होंने यह जरूर कहा कि उक्त बच्चे को लगाए जाने वाले सभी टीका को नियमित समय पर लगाया गया है. इस बाबत उन्होंने उस बच्चे के पोलियो कार्ड को भी दिखाया. जिसमें सभी टीकों के सामने निशान लगाया गया था. जिसके बाद अब यह सवाल उठने लगा है कि यदि बच्चे के पोलियो कार्ड में सभी टीके नियमित समय पर लगने का निशान लगा हुआ है.
इसके बावजूद बच्चे में पोलियो के लक्षण दिखाई देना चिकित्सकीय कर्मी की लापरवाही पर बिना टीका लगाए वह रिपोर्ट तैयार किया होगा या फिर उसे लगाये गये टीका की गुणवत्ता सही नहीं रही होगी. इन सभी प्रश्नों के मद्देनजर यह मसला धीरे-धीरे व गंभीर बनता जा रहा है. इस बाबत प्रभारी सिविल सर्जन डॉ सिंह ने बताया कि इसे लेकर जांच किया जा रहा है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ भी कहा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें