22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब रात में कांवरिया वाहनों को जंगल से पार करायेगी पुलिस

फैसला . समाहरणालय संवाद कक्ष में अधिकारियों की बैठक समाहरणालय संवाद कक्ष में प्रभारी अपर समाहर्ता सह उप विकास आयुक्त सतीश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि रात में कांवरियों के वाहनों को पुलिस जंगल से पार करायेगी. यह निर्णय कांवरियों की सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया […]

फैसला . समाहरणालय संवाद कक्ष में अधिकारियों की बैठक

समाहरणालय संवाद कक्ष में प्रभारी अपर समाहर्ता सह उप विकास आयुक्त सतीश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि रात में कांवरियों के वाहनों को पुलिस जंगल से पार करायेगी. यह निर्णय कांवरियों की सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है.

जमुई : आगामी 10 जुलाई से प्रारंभ होने वाले श्रावण मास के दौरान कांवरियों की सुख-सुविधा को देखते हुए समाहरणालय संवाद कक्ष में प्रभारी अपर समाहर्ता सह उप विकास आयुक्त सतीश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई. मौके पर उपस्थित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए प्रभारी अपर समाहर्ता सह डीडीसी श्री शर्मा ने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान प्रत्येक दिन रात्रि में पुलिस के सहयोग से बटिया और गंगटा जंगल में कांवरिया वाहनों को पार कराया जायेगा.

उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडो में चिन्हित स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. इसके अलावे सभी प्रखंड क्षेत्र में प्रशासन के द्वारा कांवरिया सेवा शिविर लगाया जायेगा और शिविर के समीप पेयजल तथा शौचालय की भी व्यवस्था की जायेगी. सभी प्रखंड क्षेत्र में चिकित्सा कर्मियों के सहयोग से तीन से चार जगहों पर चिकित्सा शिविर लगाया जायेगा और शिविर में दवा की भी समुचित व्यवस्था की जायेगी. कांवरिया सेवा शिविर में प्रकाश की भी समुचित व्यवस्था की जायेगी. कांवरिया मार्ग और पूरे जिले में श्रावण मास के दौरान ढावा और होटल मालिकों के द्वारा जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित दर के अनुसार ही भोजन सामग्री और पेय पदार्थ की बिक्री की जायेगी.

पतनेश्वर मंदिर के समीप नदी में अधिक गहरे स्थान को बांस लगाकर घेर दिया जायेग और पूरे श्रावण मास के दौरान दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर लोगों को माईक के माध्यम से गहरे पानी में नहीं जाने का निर्देश दिया जायेगा. कांवरिया मार्ग में रात्रि के समय नियमित रुप से विद्युत आपूर्ति की जायेगी. उन्होंने बताया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को शिविर लगाने के लिए दो से तीन दिनों के अंदर जगह का चयन कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया है. सभी कांवरिया शिविर और चिकित्सा सेवा शिविर में प्रकाश की भी समुचित व्यवस्था करने तथा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व स्वास्थ्य उपकेंद्र पर एम्बुलेंस की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया. इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी सुरेश प्रसाद, एसडीपीओ नेशार अहमद शाह के अलावे सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व थानाध्यक्ष मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें