IRCTC/Indian Railway News : प्लेटफॉर्म पर यात्री करते रहे ट्रेन खुलने का इंतजार ! स्टेशन पर मालगाड़ी लगाकर घर चला गया ड्राइवर, रेलवे ने किया सस्पेंड

IRCTC Indian Railway Latest Update : भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल के लिए सोमवार की सुबह 11:50 बजे एक नंबर प्लेटफॉर्म से रवाना होने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस मालगाड़ी के चालक की लापरवाही के कारण 46 मिनट लेट 12:36 मिनट पर रवाना हुई. मालगाड़ी के चालक को लापरवाही बरतने के कारण मालदा डिवीजन ने सस्पेंड कर दिया.

By Prabhat Khabar | January 27, 2021 2:28 PM

IRCTC Indian Railway Latest Update : भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल के लिए सोमवार की सुबह 11:50 बजे एक नंबर प्लेटफॉर्म से रवाना होने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस मालगाड़ी के चालक की लापरवाही के कारण 46 मिनट लेट 12:36 मिनट पर रवाना हुई. मालगाड़ी के चालक को लापरवाही बरतने के कारण मालदा डिवीजन ने सस्पेंड कर दिया.

ट्रेन (Train) के लेट होने के कारण अधिकारी से लेकर यात्री तक परेशान थे. सुबह के 11:05 मिनट पर मालगाड़ी एक नंबर प्लेटफॉर्म पर आयी. मालगाड़ी के चालक टाइम ओवर होने के कारण वह मालगाड़ी छोड़कर चला गया. मालगाड़ी के नहीं जाने पर खुद स्टेशन प्रबंधक मालगाड़ी नहीं चलने को लेकर जानकारी के लिए गये. विक्रमशिला एक्सप्रेस लेट रवाना होने से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

उन्हें जानकारी मिली की चालक मालगाड़ी से चला गया है. इस बात की जानकारी मालदा डिवीजन को दी गयी. डिवीजन ने साहेबगंज के इस चालक को सस्पेंड कर दिया और दूसरे चालक के साथ मालगाड़ी को रवाना किया.

एक नंबर के बदले तीन नंबर के लिए कर दी गयी माइकिंग,फिर एक नंबर से खुलने की हुई माइकिंग, यात्री हुए परेशान- ट्रेन के लेट होने के कारण एक तरफ अधिकारी और यात्री परेशान थे, वहीं एक नंबर से खुलने वाले विक्रमशिला एक्सप्रेस (vikramshila express) की तीन नंबर से खुलने की माइकिंंग कर दी गयी. यात्री तेजी से फूट ओवर ब्रिज से तीन नंबर जाने लगे. तभी सीआइटी आरएन पासवान की तत्परता से तुरंत माइकिंग कर यात्रियों को एक नंबर से विक्रमशिला के खुलने की सूचना दी गयी. सीआइटी के तत्परता से अफरा-तफरी मचने से बच गया.

Also Read: BSEB 10th 12th exam date 2021: बिहार में इंटर और मैट्रिक परीक्षा की एप से होगी मॉनीटरिंग, हर जानकारी होती रहेगी अपडेट

Posted By : Avinish kumar mishra

Next Article

Exit mobile version