HAJIPUR NEWS. ससुराल में युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पत्नी-सास व साले पर आरो

मृतक की पहचान बिदुपुर थाना क्षेत्र के ककरहट्टा गांव निवासी देवनारायण पासवान के 27 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गयी

By Abhishek shaswat | October 9, 2025 6:10 PM

हाजीपुर. लालगंज थाना क्षेत्र के पूरखौली गांव स्थित ससुराल रह रहे युवक की बुधवार की रात संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर पहुंची लालगंज थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी. मृतक की पहचान बिदुपुर थाना क्षेत्र के ककरहट्टा गांव निवासी देवनारायण पासवान के 27 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गयी.

पारिवारिक विवाद की वजह से ससुराल में रहता था सोनू

इस संंबंध में मृतक के भाई विकास कुमार ने बताया कि सोनू की शादी 2020 में हुई थी. पारिवारिक विवाद को लेकर सोनू अपनी पत्नी के साथ अपने ससुराल ही रहता था. बुधवार की रात फोन पर सूचना मिली कि सोनू ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है. मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. आनन-फानन में मृतक के परिजन सोनू की ससुराल पहुंचे. वहां शव पड़ा देख मृतक के परिजनों ने घटना की सूचना लालगंज थाने को दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मृतक के परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. मृतक के भाई विकास कुमार ने हत्या का आरोप लगाते हुए लालगंज थाने में एक आवेदन दिया है. दिए गये आवेदन में आरोप लगाया कि उसके भाई सोनू की हत्या उसकी पत्नी कविता देवी, सास और साले ने मिल कर की है.

इस संबंध में लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के पूरखौली गांव में युवक की मौत की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा. हालांकि पुलिस घटना के हर एक बिंदुओं पर जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है