hajipur news. 17 को प्रदर्शन करेगी अखिल भारतीय किसान महासभा
गुरमियां पंचायत भवन में रविवार को अखिल भारतीय किसान महासभा हुई बैठक
लालगंज. प्रखंड क्षेत्र के गुरमियां पंचायत भवन में रविवार को अखिल भारतीय किसान महासभा के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अच्छेलाल राय ने एवं संचालन श्यामजी राय ने किया. बैठक में अखिल भारतीय किसान महासभा राज्य पार्षद सह जिला सह सचिव राम पारस भारती ने कहा कि मोथा चक्रवाती तूफान और बारिश से किसानों के धान और सब्जियों की खेती का 50 प्रतिशत से ज्यादा की क्षति हुई थी. जिसके क्षति का मुआवजा कृषि विभाग के पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण जिले के किसानों को नहीं मिला. जिसरकार का रवैया किसान विरोधी होने के कारण किसान अनुदान राशि से वंचित रह गये. इन्होंने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि किसी सक्षम पदाधिकारी से किसानों के फसल क्षति का आकलन करवाकर, किसानों को मुआवजा दिलवाने का कार्य करें. इन्होंने कहा कि सरकार के किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ अखिल भारतीय किसान महासभा ने राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. बिहार के सभी प्रखंड मुख्यालय पर 17 दिसंबर को धरना प्रदर्शन किया जायेगा. बैठक को रामजी राय, सुरेश राय, राम राज राम, हरेंद्र राम, मुकेश मांझी, जगरनाथ राय, दिनेश राय, शिव कालों देवी, नीलम देवी, मीना देवी, पूजा देवी, सुमन देवी, मिंचू देवी, मानती देवी, कृष्णा देवी, सीता देवी आदि ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
