hajipur news. ट्रैक्टर के ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत, विरोध में जाम की सड़क
वैशाली थाना क्षेत्र के अंबारा-लंगड़ी पाकड़ मुख्य मार्ग पर मंसूरपुर बाजार के समीप हादसा, मुजफ्फरपुर के पारु थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर नगमा का निवासी था विजेश पासवान
वैशाली. वैशाली थाना क्षेत्र के अंबारा-लंगड़ी पाकड़ मुख्य मार्ग पर मंसूरपुर बाजार के समीप रविवार को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसका रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर फरार हो गया, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया. मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के पारु थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर नगमा गांव निवासी शिवबरन पासवान के 35 वर्षीय पुत्र विजेश पासवान के रूप में की गयी है. वहीं घायल युवक की पहचान वैशाली थाना क्षेत्र के हुसैनपुर गांव निवासी रामजी पासवान के पुत्र दीपक पासवान के रूप में हुई है, जो मृतक का रिश्तेदार बताया जा रहा है.
बहन के घर से लौट रहा था युवक
जानकारी के अनुसार, विजेश पासवान रविवार दोपहर करीब 12 बजे हुसैनपुर गांव स्थित अपनी बहन के घर से बाइक से अपने घर लौट रहे थे. उनके साथ रिश्तेदार दीपक पासवान भी बाइक पर सवार थे. जैसे ही वे मंसूरपुर बाजार के समीप पहुंचे, तभी तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विजेश पासवान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दीपक पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल दीपक पासवान को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.उधर, मृतक विजेश पासवान के परिवार में कोहराम मच गया है. उनके दो बेटे और एक बेटी हैं. पत्नी पूजा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने अंबारा-लंगड़ी मुख्य मार्ग को मंसूरपुर के पास जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. सूचना मिलने पर वैशाली थानाध्यक्ष राजकुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर करीब दो घंटे बाद जाम हटवाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा फरार ट्रैक्टर व चालक की तलाश शुरू कर दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
