hajipur news. दियारा क्षेत्र से देशी शराब भट्ठियों को पुलिस ने किया ध्वस्त

थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र में शराब धंधेबाजों के विरुद्ध रविवार को विशेष अभियान चलाया गया

By Shashi Kant Kumar | December 14, 2025 10:32 PM

लालगंज. लालगंज में शराब धंधेबाजों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर देशी शराब की सात भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. इसके साथ ही करीब चार हजार लीटर कच्चा जावा और शराब बनाने वाले उपकरणों को नष्ट कर दिया गया. यह अभियान लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व किया गया.

इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र में शराब धंधेबाजों के विरुद्ध रविवार को विशेष अभियान चलाया गया. इसी कड़ी में सलेमपुर एवं जफराबाद दियारा इलाके में विशेष अभियान चलाया गया. जहां छापेमारी के दौरान दियारा इलाके में जंगल-झाड़ी की ओट में छुपा कर चलाई जा रही देशी शराब की सात भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. साथ ही करीब चार हजार लीटर कच्चा जावा को विनष्ट कर दिया गया. इस दौरान पुलिस ने करीब 14 ड्रम और अन्य उपकरणों को आग के हवाले कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है