hajipur news. हाजीपुर ने पटना को और बेगूसराय ने सारण की टीम को किया हराया

डॉ एचएन गुप्ता स्मृति में आयोजित टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गये दो मैच

By Shashi Kant Kumar | December 14, 2025 10:30 PM

हाजीपुर. वैशाली जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव डॉ एचएन गुप्ता स्मृति में आयोजित टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन दो मैच खेला गया. पहले मैच में बेगूसराय की टीम ने सारण की टीम को वही हाजीपुर ने पटना की टीम को पराजित किया. सोमवार को प्रतियोगिता का दोनों सेमीफाइनल मैच खेला जायेगा. रविवार को खेले गए मैच का शुभारंभ कांग्रेस नेता डॉ अक्षय शुक्ला ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. डॉ जेपी सिन्हा स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता का प्रथम मैच बेगूसराय एवं सारण के बीच खेला गया. जिसमें बेगूसराय की टीम ने सारण की टीम को 48 रन से पराजित कर सेमीफाइनल का सफर तय किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी ओवर की समाप्ति पर बेगूसराय की टीम ने 139 रनों का स्कोर खड़ा किया. अपने टीम के लिए आशीष ब्राह्मण ने 47 रन, युवराज महतो ने 35 रन एवं किशन ने 16 रनों का योगदान किया. सारण की टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए राजू कुमार, अमन कुमार एवं जैक बिट्टू ने 2-2 विकेट लिये. 140 रनों के विजय लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी सारण की टीम ने सभी विकेट के नुकसान पर 91 रन ही बना सकी और यह मैच 48 रनों से हार गयी. अपने टीम के लिए विकास कुमार ने 20 रन, निकेश कुमार ने 24 रन तथा जैक बिट्टू ने 14 रनों का स्कोर खड़ा किया. बेगूसराय टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए आशीष, संतोष एवं देवराज राणा ने 2-2 विकेट लिए. सोमवार को पहला सेमीफाइनल मैच सोनपुर रेल एवं बेगूसराय के बीच खेला जायेगा, जबकि दूसरा मैच शिवहर एवं हाजीपुर के बीच खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है