hajipur news. कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्स लेन पुल के दूसरे फेज का निर्माण मार्च तक पूरा होने की संभावना

पथ निर्माण विभाग के विशेष सचिव व बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के एमडी ने किया पुल का निरीक्षण

By Shashi Kant Kumar | December 14, 2025 10:29 PM

राघोपुर. कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्स लेन पुल का निरीक्षण रविवार को पथ निर्माण विभाग के विशेष सचिव पंकज कुमार पाल एवं बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के एमडी शीर्षत कपिल ने अधिकारियों के साथ किया. इस दौरान गंगा नदी पर बन रहे इस सिक्स लेन पुल के दूसरे फेज के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विशेष सचिव ने पुल के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. सचिव ने सिक्स लेन पुल पाया नंबर 23 के निकट ग्राफिक्स मैपिंग चार्ट के माध्यम से कार्य की जानकारी ली और सिक्स लेन पुल के पाया नंबर 23 से 51 तक चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया. इन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाकर मार्च 2026 तक पूर्ण निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. इस दौरान इन्होंने कहा कि दूसरे पेज के निर्माण कार्य मार्च 2026 तक पूरा कर लिया जाये. प्रथम चरण में पटना के कच्ची दरगाह से वैशाली जिले के राघोपुर दियारा (कुल लंबाई 4.57 किमी) का उद्घाटन हो चुका है. द्वितीय चरण में हाजीपुर- महनार पथ (एनएच-122बी) से चकसिकंदर (एनएच-322) तक तथा तृतीय चरण में राघोपुर दियारा से हाजीपुर-महनार पथ (एचएच-122बी) का निर्माण किया जा रहा है. परियोजना की वर्तमान प्रगति 85 प्रतिशत है. इस दौरान बीआरडीसी के प्रबंधक शीर्षत कपिल, एलएनटी के पीडी एम श्रीनाथ, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के सचिव, मुख्य अभियंता पथ निर्माण विभाग सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री ने भी किया था पुल का निरीक्षण

मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कच्ची दरगाह- बिदुपुर निर्माणाधीन सिक्स लेन पुल का बीते मंगलवार की सुबह निरीक्षण किया था. मुख्यमंत्री,जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी एवं आला अधिकारियों के साथ सिक्स लेन पुल के पाया नंबर 51 के निकट पहुंचे थे. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रगति की विस्तार से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया था कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूरा किया जाये.

पुल के प्रथम चरण का 23 जुलाई 2024 को सीएम ने किया था उद्घाटन

मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कच्ची दरगाह- बिदुपुर सिक्स लेन पुल के प्रथम चरण में एन एच 31 से राघोपुर तक 4.57 किलोमीटर लंबी सड़क का उद्घाटन पिछले वर्ष 2024 में 23 जुलाई को किया था. उद्घाटन के बाद राघोपुर के लोगों के लिए पटना आना-जाना और पहले से कहीं अधिक आसान हो गया है. पुल के चालू हो जाने से उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाला एक मजबूत वैकल्पिक मार्ग भी उपलब्ध हो गया.

करीब 5000 करोड़ रुपये की लागत से बना यह पुल गंगा नदी पर कच्ची दरगाह और बिदुपुर को जोड़ता है. इसका शिलान्यास 31 जनवरी 2016 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है