राष्ट्रीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के अध्यक्ष चुने गये राघवेंद्र

राष्ट्रीय ग्रामीण डाक सेवक संघ का हुआ 25वां द्विवार्षिक अधिवेशन

By Shashi Kant Kumar | December 14, 2025 10:46 PM

हाजीपुर. रविवार को हरौली स्थित श्री रामजानकी परिसर के नंद वाटिका सभागार में राष्ट्रीय ग्रामीण डाक सेवक संघ का 25वां द्विवार्षिक अधिवेशन आयोजित किया गया. अधिवेशन कार्यक्रम का शुभारंभ हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह, उप प्रमुख नंदकिशोर सिंह, डाक विभाग के वरिष्ठ पदधिकारी ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्वल्लित कर किया. अधिवेशन में अतिथियों को संघ के लोगों ने अंगवस्त्र व मोमेंटो देकर स्वागत किया. अधिवेशन में राज्यभर से आए प्रतिनिधियों की उपस्थिति में अगले सत्र के लिए सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चुनाव संपन्न हुआ.

चुनाव में राघवेंद्र प्रसाद सिंह को अध्यक्ष, शंकर कुमार सिंह को कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया. उपाध्यक्ष पद पर चंदेश्वर कुमार सिंह एवं जय राम सिंह निर्वाचित हुए. महेश पासवान को सचिव तथा प्रदीप कुमार चौधरी को सहायक सचिव बनाया गया. उप सचिव पद पर ऋषिकेश पटेल, मानिक राय, उदय शंकर सिंह, राजेश कुमार, आलोक कुमार एवं मो शाहिद रजा का चयन किया गया. कोषाध्यक्ष के रूप में वीरेंद्र कुमार घोष और सहायक कोषाध्यक्ष के रूप में वीर चंद्र कुमार चुने गए. संगठन सचिव राकेश कुमार तथा अंकेक्षक जगदीश पासवान बनाए गये.

अतिथियों व वरिष्ठ पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए ग्रामीण डाक सेवकों की भूमिका की सराहना की और कहा कि डाक सेवा आज भी ग्रामीण भारत की जीवनरेखा है और इसमें कार्यरत कर्मचारियों का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है. कार्यक्रम में मुख्यालय डाक भवन के निदेशक पवन कुमार, डाक अधीक्षक अरविंद कुमार, डाक अधीक्षक प्रेरित कुमार, महेश राज, मुरलीधर (जनरल मिनिस्ट्री, नई दिल्ली), बीके मिश्रा (पूर्व सहायक सचिव) तथा अजय कुमार सहित सैकड़ो डाकसेवक शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है