hajipur news. लोमा के मुखिया पर रंगदारी के लिए हमला

मामले में मुखिया कुंदन कुमार चौधरी ने चार लोगों पर नामजद प्राथमिकी की है

By Shashi Kant Kumar | December 14, 2025 10:44 PM

जंदाहा. तीसीऔता थाना क्षेत्र अंतर्गत लोमा पंचायत के मुखिया के घर पर रंगदारी की मांग को लेकर शुक्रवार की रात्रि में जानलेवा हमले की घटना हुई थी. इस मामले में मुखिया कुंदन कुमार चौधरी ने चार लोगों पर नामजद प्राथमिकी की है. प्राथमिकी में बताया गया है कि बीते शुक्रवार की रात्रि करीब 8:30 बजे सभी आरोपित उनके घर पहुंचे और रंगदारी में 10 लाख रुपये की मांग की. रंगदारी नहीं देने पर जान से हाथ धोने की बात कही गयी. इस मामले में जब पत्नी बीच बचाव करने पहुंची तो आरोपियों ने उनकी पत्नी के साथ भी गाली-गलौज और बदतमीजी करते हुए उनकी पत्नी के गले से सोने का मंगलसूत्र छीन लिया. बताया गया है कि सभी आरोपितों के पास हथियार था. स्थानीय थाना एवं डायल 112 पुलिस टीम को फोन किए जाने पर सभी आरोपित वहां से भाग निकले. थानाध्यक्ष चांदनी कुमारी सांवरिया ने इस मामले में पूछे जाने पर बताया कि मुखिया द्वारा दिये गए लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी की गई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल एवं गहन अनुसंधान में लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है