hajipur news. करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत, विरोध में जाम की सड़क

देसरी थाना क्षेत्र के मुरौवतपुर गांव में गुरुवार को वार्ड चार में करेंट की चपेट में आने से एक 42 वर्षीय युवक की मौत हो गयी

By Abhishek shaswat | October 3, 2025 6:11 PM

देसरी. थाना क्षेत्र के मुरौवतपुर गांव में गुरुवार को वार्ड चार में करेंट की चपेट में आने से एक 42 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर हाजीपुर-महनार एनएच 122 बी को जाम कर दिया. जाम की सूचना पर देसरी और महनार थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया. पुलिस ने मृतक की पत्नी से प्राथमिकी के लिए आवेदन लिया, जिसके बाद जाम समाप्त हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि विनोद घर से बाजार जाने के लिए निकले थे. इस दौरान घर से कुछ ही दूरी पर पोल के निकट पहुंचे, तभी उन्हें जोरदार झटका लगा. जिससे वह गिर गए. इसके बाद लोग उन्हें सीएचसी ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए ग्रामीणों ने शव को सुल्तानपुर-मुरौवतपुर सीमा के निकट हाजीपुर महनार पथ एनएच 122बी पर रखकर सड़क जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही देसरी थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार व महनार थाना अध्यक्ष वेदानन्द सिंह पहुंचे और जाम हटवाया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है