hajipur news. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार की योजनाओं की दी जानकारी
प्रखंड में तीन स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल हुई जीविका दीदियां, पातेपुर विधायक ने किया संवाद
पातेपुर. पातेपुर प्रखंड के तीन स्थानों पर रविवार को लाभार्थी जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में जीविका दीदियों ने हिस्सा लेकर अपनी बातें विधायक के समक्ष रखी. जीविका दीदियों के अलावा अन्य महिला लाभुकों को राज्य व केंद्र से चल रहे विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गयी.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक लखेंद्र पासवान ने कहा कि अभी जीविका के माध्यम से सरकार द्वारा परिवार की एक महिला को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से 10 हजार रुपए की तत्काल आर्थिक सहायता दी जायेगी, फिर कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए प्रति परिवार की एक महिला को 10 हजार के बाद दो लाख रुपए की सहायता दी जाएगी. विधायक श्री पासवान ने लाभार्थी संवाद में आईं जीविका के सीएमडी से अनुरोध किया कि इस योजना का लाभ जरूरतमंद महिलाओं को दिलवाएं. कोई महिला इस योजना से वंचित नहीं रहे.बिचौलियों को न दे पैसे
इसके अलावा आवास योजना के लाभुकों को विधायक ने सचेत किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में कोई बिचौलिया आए, तो एक पैसा नहीं देना है. चुपचाप उन्हें फोन से बताए, ताकि उस ठग को हवालात में भेजा जा सके. राशन कार्ड से वंचित लोगों को भी आवेदन देने को कहा गया. संवाद कार्यक्रम के दौरान बीच- बीच में महिलाएं भी अपना दुख दर्द विधायक के समक्ष रखीं. विधायक ने तुरंत संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने को कहा.लाभार्थी जन संवाद प्रखंड के मौदह बुजुर्ग, सैदपुर डुमरा,टेकनारी आदि पंचायतों में लगाए गए. इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रो असगर अली, जिला युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष राम कुमार कुशवाहा के अलावा युवा नेता आदित्य पासवान, सत्यनारायण पासवान, दिनेश साह, संतोष यादव, भाजपा के कुंदन सिंहा, कैलाश पासवान आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
