hajipur news. लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान सबसे बड़ा अधिकार व कर्तव्य

विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को मलिकपुर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 59 पर सेविका, सहायिका एवं पर्यवेक्षिका ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया

By Abhishek shaswat | October 24, 2025 6:23 PM

राघोपुर. विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को मलिकपुर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 59 पर सेविका, सहायिका एवं पर्यवेक्षिका ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान लोगों को मतदान की शपथ दिलायी गयी. सेविका-सहायिका एवं स्थानीय महिलाओं ने 6 नवंबर को शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया. पर्यवेक्षिका अर्पणा प्रीतम ने बताया कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान को सबसे बड़ा अधिकार और कर्तव्य माना जाता है. इसी अधिकार के प्रति नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.इस दौरान मतदान के महत्व पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. इन्होंने कहा कि हर मतदाता का एक वोट लोकतंत्र की नींव को मजबूत करता है. मतदान केवल अधिकार नहीं बल्कि एक जिम्मेदारी है. इस दौरान पहले मतदान फिर जलपान आदि नारे लगाए गए. आंगनबाड़ी सेविका सहायिका ने मतदाताओं को जागरूक करने का संकल्प लिया और कहा कि इस बार मतदान का प्रतिशत बढ़ता है. मौके पर सुनीता देवी, ललिता देवी, रूपा कुमारी, आशा कुमारी, रेखा कुमारी, केशरी कुमारी गांव की महिलाएं एवं आंगनबाड़ी के बच्चे मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है