hajipur news. बाइक चोरी के आरोप में दो युवकों की ग्रामीणों ने की पिटाई
पातेपुर थाना क्षेत्र के कृष्णबरा की घटना, दोनों समस्तीपुर जिले के निवासी
पातेपुर. पातेपुर थाना क्षेत्र के की कृष्णबरा में गुरुवार की रात बाइक चोरी के आरोप में दो युवकों की लोगों ने जम कर धुनाई कर दी. बाद में पुलिस को इस बारे में सूचना देकर दोनों आरोपितों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. बताया जाता है कि दुर्गा पूजा के दौरान काली मंदिर के पास समस्तीपुर के दो युवक मेला देखने आए एक व्यक्ति की बाइक चुरा कर ले जाने लगे. इस बीच लोगों की नजर उस बाइक पर पड़ी. लोग कुछ दूर खदेड़ कर बाइक के साथ दोनों युवकों को पकड़ लिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने पकड़े गए दोनों युवकों को पेड़ में बांधकर जमकर पिटाई करके पातेपुर पुलिस को हवाले कर दिया. ग्रामीणों द्वारा सौंपे गए युवकों को पुलिस थाने ले गई. इस संबंध में पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि ग्रामीण के द्वारा सौंपे गए युवकों के खिलाफ किसी ने लिखित आवेदन नहीं दिया. इसलिए उसे थाने से रिहा कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
