hajipur news. 16 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
नगर थाना क्षेत्र के नखास चौक स्थित मीठा कुआं के समीप से बुधवार को नगर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर तस्करों को दबोचा
हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के नखास चौक स्थित मीठा कुआं के समीप से बुधवार को नगर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर 16.10 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गये तस्करों में सुखी चौधरी और विमल कुमार दोनों नगर थाना क्षेत्र के नखास चौक के रहने वाले है. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि अपराध नियंत्रण व शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए थाना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. थाना क्षेत्र में चलाया जा रहा विशेष अभियान के दौरान नगर थानाध्यक्ष को को गुप्त सूचना मिली थी कि नखास चौक स्थित एक घर में मादक पदार्थ का कारोबार किया जा रहा है. सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस चिन्हित जगह पर पहुंच कर सघन छापेमारी की. इस दौरान हिरोइन जैसा मादक पदार्थ के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है पकड़े गये तस्करों के पास से तलाशी के दौरान 16.10 ग्राम हिरोइन जैसा मादक पदार्थ एवं पैक करने वाला 950 पीस छोटा डब्बा बरामद किया गया. बरामद हिरोइन के साथ दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. जहां दोनों से पूछताछ के बाद पकड़े गये दोनों तस्करों के खिलाफ नगर थाने में मामला दर्ज किया गया. जिसके बाद दोनों की न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
