hajipur news. 2005 से पहले वैशाली जिले में कुछ नहीं था, इंजीनियरिंग काॅलेज, पालिटेक्निक काॅलेज, महिला आइटीआइ सब मेरी देन : सीएम
लोकतंत्र की जननी वैशाली की धरती से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने कार्यकाल में हुए विकास कार्यों के साथ कानून व्यवस्था काे मुद्दा बनाते हुए चुनावी रणभेरी बजा दी
गोरौल/देसरी. लोकतंत्र की जननी वैशाली की धरती से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने कार्यकाल में हुए विकास कार्यों के साथ कानून व्यवस्था काे मुद्दा बनाते हुए चुनावी रणभेरी बजा दी. मुख्यमंत्री ने राजद की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि शाम होते ही घरों से बाहर निकला मुश्किल होता था. उन्होंने बताया कि 2005 से पूर्व वैशाली जिला में कुछ नहीं था. इंजीनियरिंग काॅलेज, पालिटेक्निक काॅलेज, महिला आइटीआइ, सभी अनुमंडल में आइटीआइ, मेडिकल काॅलेज, जीएनएम एवं पारा मेडिकल काॅलेज, जर्जर महात्मा गांधी सेतु का पुनर्निर्माण सब मेरी देन है. उन्होंने कहा कि कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल मई में पूरा हो जायेगा.
मुख्यमंत्री ने रखी डिग्री काॅलेज की आधारशिला
मुख्यमंत्री ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गोरौल के खेल मैदान में 11 करोड़ 53 लाख 60 हजार की लागत से बनने वाले डिग्री काॅलेज की आधारशिला रखी. वैशाली विधानसभा क्षेत्र में डिग्री कालेज की मांग दशकों से आम की रही है. इसी मांग को मुख्यमंत्री ने पूरा किया है. इतना ही नही मुख्यमंत्री गोरौल में आकर पुरानी यादें भी ताजा कर दी. इससे पहले वर्ष 2022 में समाधान यात्रा के क्रम में कटरमाला पंचायत के हरशेर गांव में आये थे. गोरौल प्रखंड में यह उनकी तीसरी यात्रा है. लोग बताते हैं कि जेपी आंदोलन से लेकर समता पार्टी के दौरान के लोगो से भेंट मुलाकात करते रहते थे. इसी दौरान लोगों ने स्थानीय विधायक के साथ मुख्यमंत्री से डिग्री कालेज की मांग की थी.बाल विकास योजनाओं की प्रदर्शनियों का लिया जायजा, लाभुकों से किया संवाद
डिग्री कालेज के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा लाभुक संवाद सह प्रदर्शनी लगायी थी. सरकार द्वारा चलाये जा रहे प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, पूरक पोषाहार, सूखा अनाज, अन्नप्राशन योजना के अलावा गर्भवती महिला को गोद भराई की जा रही थी. इसे देख मुख्यमंत्री अपने आप को रोक नहीं पाये और बड़े बारीकी से पूरे कार्यकलापों को देखा और महिलाओं से बातचीत की. इस दौरान आंगनबाड़ी के द्वारा रंगोली भी बनाई गई थी. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी प्रतिभा गिरी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सुरभि कुमारी, पर्यवेक्षिका नीलम कुमारी, सरिता सिन्हा एवं कुमारी दुर्गा शक्ति ने मुख्यमंत्री को बताया कि गर्भवती महिला को फल सहित अन्य सामग्री देकर प्रोत्साहित किया जाता है.स्वरोजगार के बारे में दीदियों ने दी जानकारी
डिग्री काॅलेज के शिलान्यास के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों का हाल पूछा. जीविका समूह के जिला परियोजना पदाधिकारी वंदना कुमारी एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया. जीविका दीदी सुनीता कुमारी, पिंकी कुमारी, शभया कुमारी , अनिता देवी, प्रियंका देवी सहित अन्य जीविका दीदियों द्वारा बताया गया कि जीविका से जुड़कर छोटे मोटे कारोबार से हमलोग जुड़ गए है. परिवार का आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है. जीविका दीदियों द्वारा पहले से केले के रेशे से बना भगवान गणेश की प्रतिमा, शंख, बैग सहित विभिन्न सामग्रियों का निर्माण पहले से किया था. इधर हमलोगों को कारोबार के लिए 10 हजार मिला है. इससे हमलोग कारोबार को और आगे तक बढ़ाएंगे. डिग्री कालेज के आधारशिला रखने के दौरान विभिन्न विभागों के द्वारा लगभग डेढ़ दर्जन लाभुक संवाद काउंटर बनाए गए थे. इस दौरान रसोइया सुधा देवी ने मानदेय बढाने के लिये, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत 10 लाख रुपया देने के लिए अन्नू कुमारी, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत लाभ देने के लिये अंकिता कुमारी, आशा कार्यकर्ता संजरी खातून, आंगनबाड़ी सेविका सुचिता कुमारी, शोभा देवी ने दो हजार प्रतिमाह मानदेय में बढोतरी को लेकर, आर्थिक रूप के कमजोर कलाकारों को सहायता देने, मृतक सरकारी कर्मी के परिजनों को अनुकंपा का लाभ देने, होमगार्ड को परिश्रमिक बढ़ाने, सुनीता देवी ने मैट्रिक पास बच्चियों को 10 हजार प्रोत्साहन राशि देने के लिये मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया.डीएम- एसपी से साथ प्रशासनिक अधिकारी थे अलर्ट
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के यात्रा के दौरान प्रशासन पूरी तरह चुस्त दुरुस्त दिखी. शिलान्यास स्थल पर मुख्यमंत्री के बैठने के लिए पंडाल लगाया गया था. इसके चारों ओर सुरक्षा के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया था. लोगों के घरों के आसपास एवं शिलान्यास स्थल पर आने जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. आयुक्त तिरहुत प्रमंडल राज कुमार, डीआईजी चंदन कुमार कुशवाहा, डीएम वर्षा सिंह, एसपी ललित मोहन शर्मा, डीडीसी कुंदन कुमार, एसडीओ किशलय कुशवाहा, एसडीपीओ संजीव कुमार सहित गोरौल, कटहरा, भगवानपुर लालगंज सहित अन्य थानों के के थानाध्यक्ष डटे थे. जिला मुख्यालय से बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी भी जगह जगह तैनात थे.विधायक के विरोध में हुई नारेबाजी
डिग्री काॅलेज के शिलान्यास के दौरान एक भावी विधायक प्रत्याशी के नेतृत्व में कई लोगों ने वर्तमान विधायक के खिलाफ नारेबाजी की. हालांकि, विधायक के समर्थकों ने भी विधायक के पक्ष में नारेबाजी की. मुख्यमंत्री ने सभी योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन कर जब गाड़ी में बैठकर हैलिपैड के निकट जाने लगे तो इसी क्रम में दर्जनों लोगों ने नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगाये. वहीं, विधायक सिद्धार्थ पटेल के विरुद्ध जिला पार्षद रूबी कुमारी, प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष संजीव चौरसिया सहित कई लोगों ने गो बैक के नारे लगाये.देसरी में महिला संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने गिनाये विकास कार्य
देसरी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा में काफी संख्या में महिलाओं की भीड़ जुटी थी. आयोजक लगातार कुर्सी और टेंट लगाते गए और महिलाओं की भी जुटती चली गई. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मेडिकल कालेज एवं अस्पतालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 20 जिलों में मेडिकल कालेज स्थापित करने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है. शेष 7 जिलों में भी मेडिकल कालेज स्थापित करने की दिशा में कार्य जारी है. 12 मेडिकल कालेज का निर्माण पूर्ण हो चुका है. सीएम ने कहा कि 2016 में बिहार के किसी भी कोने से पटना पहुंचने का छह घंटे का लक्ष्य निर्धारित किया था. जिसे अब 5 घंटा कर दिया गया है. 2015 में सात निश्चय योजना के तहत हर घर तक बिजली, हर घर नल का जल, हर घर शौचालय तथा टोलों को पक्की सड़कों से जोड़ने का काम पूरा हो गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2006 में पंचायती राज एवं 2007 में नगर निगम में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया. अब महिला जनप्रतिनिधियों की संख्या पुरुषों से अधिक है. वर्ष 2013 में पुलिस विभाग में एवं वर्ष 2016 में बिहार सरकार के सभी विभागों में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया. वर्ष 2006 में विश्व बैंक से लोन लेकर स्वयं सहायता समूह का गठन करवाया. जिसमें इसकी संख्या 1 करोड़ 40 लाख हो गई है. हमने सभी जाती धर्म का विकास किया है. कब्रिस्तान का घेराबंदी किया और अब 60 साल से पुराने हिंदू मंदिरों को भी घेराबंदी की जा रही है. बिहार का विकास तेजी से हो रहा है. दिसंबर 2024 में हमने सब जगह जाकर विकास कार्य को देखा और सभी जगह पर नई योजनाओं की स्वीकृति दी है. सभी पंचायत में विवाह भवन का निर्माण कराया जा रहा है. आशा, रसोईया, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, किसान सलाहकार के मानदेय में वृद्धि की गई है. पेंशन राशि बढ़ाकर हमने 1100 रुपए कर दिया. 2018 तक हर लोगों के घरों तक बिजली पहुंचा दिया. अब 125 यूनिट बिजली निशुल्क कर दिया. वर्ष 2005-06 में बिहार का बजट 28 हजार करोड़ का था. जो अब 3 लाख 16 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट हो गया है. केंद्र सरकार का भी सहयोग रही है. बजट में आर्थिक रूप से मदद की गई है. बिहार में मखाना बोर्ड, ग्रीन फील्ड, खेलो इंडिया यूथ गेम का आयोजन हुआ है. .मुख्यमंत्री को सुनने के लिए बैठी रही महिलाएं
देसरी के एसपीएस कालेज जाफराबाद में मुख्यमंत्री नीतीश के महिला संवाद कार्यक्रम को सुनने के लिए काफी संख्या में महिलाओं की भीड़ जुटी, सुबह से पहुंची महिलाएं भीषण गर्मी में भी दोपहर के तीन बजे तक जमी रही. मुख्यमंत्री का हेलिकाप्टर से 1.55 बजे आगमन हुआ. जहां एसडीओ नीरज सिन्हा, डीएसपी प्रवीण कुमार, जदयू के पूर्व प्रत्याशी महेंद्र राम, जदयू के प्रदेश महासचिव अनिल कुमार दास, प्रमुख आनंद कुमार, जितेंद्र कुशवाहा, कामाख्या नारायण सिंह, रंजीत सिंह, लगनदेव राय, ऋषिकेश सिंह, चन्द्र दीप सिंह सरपंच, हरिकांत सिंह, नागेन्द्र पटेल के अलावा अन्य ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. उसके बाद कारकेड से मुख्यमंत्री कालेज मैदान में दो बजे पहुंचे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 02.29 बजे से 03.04 बजे तक सभा को संबोधित किया. इसके पूर्व उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अपने संबोधन में केंद्र की मोदी सरकार के सहयोग और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का हो रहे विकास कार्यों को गिनाया. जबकि जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने भी मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में राज्य का हो रहे चौतरफा विकास और बिहार के लोगों को सभी राज्यों में मिल रही सम्मान एवं राज्य का हो रहे तारिफों की बात कही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
