अनुसूचित जाती जनजाति टोले में विशेष विकास शिविर का किया गया आयोजन
लालगंज प्रखंड के घटारो दक्षिणी पंचायत के वार्ड संख्या एक स्थित रामनगर टोला के महादलित बस्ती में डीएम के निर्देश पर डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसूचित जाति, जनजाति टोला में विशेष शिविर का आयोजन किया गया.
लालगंज नगर. लालगंज प्रखंड के घटारो दक्षिणी पंचायत के वार्ड संख्या एक स्थित रामनगर टोला के महादलित बस्ती में डीएम के निर्देश पर डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसूचित जाति, जनजाति टोला में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में दलित, महादलित जाति के लाेगों के बीच सरकार की विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गयी. इस दौरान योजनाओं से वंचित लोगो को उसका समुचित लाभ दिया गया. विभिन्न योजनाओं के तहत राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, औपचारिक शिक्षा,आंगनबाड़ी, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र,आधार कार्ड निर्माण, कुशल युवा प्रोग्राम, मुख्य निश्चय सहायता भत्ता योजना, ई-श्रम कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, बासकित भूमि एवं बंदोबस्ती, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, पेंशन योजना, बुनियाद केंद्र से संबंधित योजना, हर घर नल जल योजना, मनरेगा जॉब कार्ड, मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की गली नली, प्रधानमंत्री जन धन योजना, बिजली कनेक्शन, जीविका समूह, मुख्यमंत्री टोला संपर्क योजना एवं स्वच्छ भारत मिशन आदि की जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया गया. कार्यक्रम में शिविर प्रभारी कुमारी सरला, पंचायत सचिव गणेश बैठा, विकास मित्र पवन कुमार, सहयोगी विकास मित्र अरुण राम, राजस्व कर्मचारी, आवास सहायक धर्मेश कुमार, पंचायत रोजगार सेवक प्रवेश कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा सरला, जिला कल्याण पदाधिकारी राजेश सुधांशु, मनीषा कुमारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, विकास मित्र पूनम कुमारी आदि मौजूद थे. पंच सरपंच संघ ने बीडीओ को सौंपा गया, बकाया मानदेय व अनदेखी के विरोध में 15 मई को धरना प्रदर्शन की चेतावनी सहदेई बुजुर्ग. सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के पंच सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष सरपंच रामऔतार पासवान द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी, सहदेई बुजुर्ग को एक लिखित आवेदन सौंपा गया. इसमें संघ ने प्रखंड में पंच सरपंचों के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार, वर्ष 2016 से 2021 के बीच के बकाया मानदेय, किराया मद व फर्नीचर मद की राशि का भुगतान न होने, प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बार-बार आश्वासन देने के बावजूद कोई कार्रवाई न करने तथा प्रखंड में आवास, मनरेगा, कृषि, आरटीपीएस काउंटर सहित विभिन्न विभागों में जनता व विद्यार्थियों को हो रही परेशानियों को लेकर शिकायत की. संघ ने यह भी आरोप लगाया कि इन दिनों सभी विभागों में पंच सरपंचों की बातों को अनसुना व अनदेखा किया जा रहा है. संघ द्वारा कहा गया कि यदि इन सारी शिकायतों पर समय रहते उचित कार्रवाई नहीं होती है, तो अपने हक अधिकार के लिए संघ द्वारा 15 मई को प्रखंड परिसर में धरना प्रदर्शन किया जायेगा. प्रखंड में यह भी चर्चा है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी का अधिकतर लोगों का फोन न उठाना आम बात है. इस तरह का आरोप लगाने वालों में सरपंच सुषमा कुमारी, अमित कुमार, गीता देवी, सुरेंद्र पासवान आदि शामिल थे, जो इस बैठक में उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
