हाजीपुर.
बिहार अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर कहे गये अपशब्द का वीडियो वायरल होने के बाद रविवार को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने हाजीपुर सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला. नित्यानंद ने कहा कि तेजस्वी लगातार अनर्थ कर रहे हैं. इस बार बिहार की जनता उन्हें छोड़ेगी नहीं, कंस की तरह उनका नाश होगा. उन्होंने कहा कि राघोपुर में तेजस्वी को हराकर जनता सबक सिखायेगी. पूज्य माताजी का अपमान करना महापाप है, जिसका हिसाब जनता करेगी. वायरल वीडियो को राजद विधायक डाॅ मुकेश रोशन ने एडिटेड करार दिया है. विधायक ने कहा कि यह वीडियो एडिट कर तोड़-मरोड़कर वायरल किया जा रहा है, ताकि राजनीतिक लाभ लिया जा सके. बिहार अधिकार यात्रा की सफलता देखकर भाजपा बौखला गई. लोगों को भटकाने की कोशिश की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
