अक्षयवट राय स्टेडियम में डीएम देंगी झंडे को सलामी
हाजीपुर.
स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी प्रकार की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. सोमवार को जिले में आन बान शान से तिरंगा झंडा लहरायेगा. इसके लिए सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गयी है. अक्षयवट राय स्टेडियम में जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह झंडोत्तोलन करेंगी तथा परेड की सलामी लेंगी.सुबह 8.55 बजे अक्षयवट राय स्टेडियम में जिले में जिला पदाधिकारी का आगमन होगा और वे परेड का निरीक्षण करेंगी और नौ बजे झंडोतोलन करेंगी. इसके अलावे अन्य कार्यक्रम 9.50 बजे समाहरणालय परिसर, 10.10 बजे जिला परिषद कार्यालय, 10.20 बजे विकास भवन, 10.30 बजे पुलिस केंद्र, 10.45 बजे गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय, 11.30 बजे महादलित टोले में डंडोत्तोलन किया जायेगा.
रेल मुख्यालय में जीएम करेंगे झंडोत्तोलन
पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय में 10:00 बजे पूर्व मध्य रेलवे के जीएम छत्रसाल सिंह झंडोत्तोलन कर परेड का निरीक्षण और कर्मियों को संबोधित करेंगे. नगर परिषद कार्यालय परिसर में 10:15 बजे नगर परिषद की सभापति डॉ संगीता कुमारी झंडोत्तोलन कर कर्मियों व लोगों को संबोधित करेंगी. आदर्श नगर थाना में 10:30 बजे थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार झंडोत्तोलन करेंगे. नगर प्रशासन व रेल प्रशासन को और से सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
स्वतंत्रता दिवस को लेकर बाजार में झंडा, बेच, टोपी व अन्य सामानों की खरीदारी के लिए दुकानों पर भीड रही. बाजार में तिरंगा के अलावा इसी के पैटर्न पर बने बैज, टोपी, स्टिकर, हैंड बैंड आदि उपलब्ध हैं, जिसकी बच्चे खूब खरीदारी कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
