हाजीपुर. शहर के अक्षयवट राय स्टेडियम स्थित वैशाली कला मंच भवन का निर्माण शुरू नहीं होने पर कलाकारों-संस्कृतिकर्मियों ने चिंता व्यक्त की. शहर की इस पुरानी सांस्कृतिक संस्था के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम हुआ. मौके पर उपस्थित कलाकार, रंगकर्मी, साहित्यकार और संस्कृतिकर्मियों ने कला मंच के जर्जर भवन और इसकी बदहाली की चर्चा करते हुए प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाया. इस दौरान बताया गया कि कहा कि करीब एक साल पहले जिलाधिकारी और विधायक की उपस्थिति में बैठक हुई थी, जिसमें वैशाली कला मंच के नये भवन निर्माण का निर्णय लिया गया था. इसके लिए डीएम ने नगर परिषद एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया था. एक वर्ष बीतने के बाद भी नगर परिषद इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इसलिए एक बार फिर से सड़क पर उतर कर आंदोलन शुरू करने की जरूरत है.
प्रशासन पर अनदेखी का आरोप
वैशाली कला मंच के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ चंद्रभूषण सिंह शशि, सचिव क्षितिज प्रकाश, साहित्यकार अखौरी चंद्रशेखर, प्रो अमरेश श्रीवास्तव, वैशाली सांस्कृतिक मोर्चा के देवेंद्र गुप्त, रामानंद गुप्ता, अनिल चंद्र कुशवाहा, नाट्य निर्देशक वीरभूषण यादव, विजय कुमार गुप्ता आदि ने कहा कि शहर की सांस्कृतिक धरोहर वैशाली कला मंच की जर्जर हालत चिंताजनक है और जिला प्रशासन इसकी अनदेखी कर रहा है. इस मुद्दे पर कलाकारों-संस्कृतिकर्मियों के साथ शहर के प्रबुद्ध जनों को भी आगे आकर आवाज उठाने की जरूरत है. मौके पर विट्ठलनाथ सूर्य, रविशंकर पासवान, अभय सिंह दादा, अनिल कुमार दीवाना, डॉ विजय कुमार, लालबाबू, नवल किशोर सिंह, रौशन कुमार, रंधीर कुमार प्रभाकर, संजय पंडित, लक्ष्मण राम, पवन कुमार अपूर्व, बबलू सुल्तान, यशवंत राज, हरिशंकर वर्मा, मनोज कुमार सुमन, प्रभात कुमार, राजू कुमार, मुकेश कुमार शर्मा, उमेश कुमार निराला समेत अन्य कलाकार उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
