हाजीपुर
. समाहरणालय स्थित पुष्करणी सभागार में जिला स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. मेरा भारत मेरा वोट थीम पर आधारित 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस जिले में मतदान केंद्रों से लेकर सभी सरकारी कार्यालयों में धूमधाम से मनाया गया. जिलास्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं के स्वागत गान के साथ हुआ. कार्यक्रम के दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का प्रसारण किया गया. अपर समाहर्ता ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों, कर्मियों, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, बीएलओ एवं निर्वाचकों को मतदाता शपथ दिलायी.जिलास्तरीय कार्यक्रम में निबंध लेखन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्काउट एवं गाइड के बच्चों ने भाग लिया. इस दौरान अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त समेत अन्य पदाधिकारियों द्वारा रंगोली भी बनायी गयी. वहीं, मतदाता दिवस के अवसर पर मुख्य सचिव के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न कार्यालयों में पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने मतदाता शपथ ली. मतदान केंद्रों पर बीएलओ ने मतदाताओं के साथ शपथ ग्रहण कराया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
