हाजीपुर.
ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने रविवार को 200 लोगों के गुम व चोरी हुए मोबाइल उनके हवाले कर दिया. एसपी कार्यालय सभागार में रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया गया कि प्राथमिक दर्ज होने के मोबाइल बरामदगी के लिए मोबाइल सर्विलांस व अन्य तकनीक के आधार पर 200 मोबाइल बरामद किये गये. एसपी ने मोबाइल वास्तविक धारकों को सौंपा. एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि जिला आसूचना इकाई के साथ जिला के सभी थानों में टेक टीम का गठन किया गया है.
पांच थाना के टेक टीम को किया गया पुरस्कृत
एसपी ने बताया कि जिला आसूचना इकाई की टीम मोबाइल रिकवर करने में अच्छा परफॉर्मेंस किया है. जिले के पांच थाने का काफी अच्छा परफॉर्मेंस रहा है. उन्होंने बताया कि महुआ थाना टेक टीम को विवेक कुमार देख रहे हैं, वहां से 35 मोबाइल, रचना तिवारी के नेतृत्व में बिदुपुर थाने की टीम ने 33, एसआइ मनोज कुमार के नेतृत्व में तिसिऔता की टीम ने 17, एसआइ अवधेश के नेतृत्व में भगवानपुर ने 15 मोबाइल व संदीप कुमार के नेतृत्व में राजापाकर थाने की टीम ने 14 मोबाइल रिकवर किया है. मौके पर पांचों थाने की टेक टीम को पुरस्कृत किया गया है. ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत आज तक कुल 1163 मोबाइल फोन बरामद किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
