सहदेई बुजुर्ग. सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के मुरौवतपुर गांव के वार्ड पांच निवासी सेना के जवान की ड्यूटी के दौरान जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में निधन हो गया. 32 वर्षीय रमेश कुमार की मौत की सूचना दूरभाष के माध्यम से परिवार को दी गयी. बताया जा रहा है कि उनका शव रविवार को घर पहुंचने की संभावना है. रमेश कुमार राष्ट्रीय राइफल्स के 62 आरआर बटालियन में नायक के पद पर तैनात थे. उन्होंने 2013 में राष्ट्रीय राइफल्स को ज्वाइन किया था. वर्तमान में वह श्रीनगर में तैनात थे. वह नौ भाई बहनों में सबसे छोटे थे. उनकी पत्नी प्रियंका देवी, बड़ा भाई विनोद राय सहित अन्य स्वजनों के चीत्कार से पूरा वातावरण गमगीन हो रहा है. मृतक जवान को एक 10 वर्षीय पुत्र ईशान एवं आठ वर्षीय पुत्री इशानी है. स्वजनों के अनुसार रमेश कुमार नौ माह पूर्व अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए घर आये थे. सैनिक रमेश कुमार की मौत की सूचना मिलते ही स्थानीय जिला पार्षद मनीन्द्र नाथ सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता अशर्फी लाल राय सहित दर्जनों लोग घर पर पहुंच कर स्वजनों से मिलकर ढांढस बंधाया और घटना के संबंध में जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
