वैशाली में 2005 के पहले कुछ नहीं था, अब मेडिकल-इंजीनियरिंग कॉलेज व पॉलिटेक्निक : सीएम

मुख्यमंत्री ने जंदाहा में 39 मिनट तक लोगों को गिनाया अपना विकास कार्य और बतायी आगे की योजना

देसरी. जंदाहा प्रखंड के पानापुर बाबा बटेश्वर नाथ धाम में शनिवार को समृद्धि यात्रा के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हेलीकॉप्टर से 12:10 बजे आगमन हुआ. यहां सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने अब तक किये गये महत्वपूर्ण विकास योजनाओं को गिनाया. वहीं, आने वाले समय में बिहार और वैशाली जिले में होने वाले विकास कार्यों की जानकारी भी दी. अपने 39 मिनट के संबोधन के क्रम में मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से मिल रहे सहयोग की बात कहते हुए आने वाले समय में 50 लाख नौकरी और 50 लाख रोजगार देने का वादा किया.

काफी काम किया है, और आगे बढ़ाना है

जंदाहा में 12:23 से समीक्षा बैठक के बाद सीएम 12:31 बजे सभा स्थल पर पहुंचे और लोगों का अभिवादन किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 12:56 बजे सभा को संबोधित करना प्रारंभ कर दिया. मुख्यमंत्री ने 01: 35 तक सभा को संबोधित किया. सभा में भीड़ की संख्या अधिक देखते हुए मुख्यमंत्री ने कुल 39 मिनट तक लोगों को संबोधित किया.

संबोधन के क्रम में कहा कि आज के कार्यक्रम में बहुत अच्छी संख्या में लोग उपस्थित हैं, सभी को नमन करते है. 24 नवंबर 2005 में हमारी सरकार बनी थी. वहीं अब पांचवी बार सरकार बनी है. काफी काम किया है, आगे और बढ़ाने में लगे हुए हैं. पहले बहुत बुरा हाल था. लोग शाम के बाद घर से नहीं निकलते थे. हिंदू-मुस्लिम में झगड़ा होता था. सड़के नहीं थी, बिजली बहुत कम थी. अब किसी प्रकार का डर का माहौल नहीं है. प्रेम भाईचारा बना हुआ है. 2006 के बाद कब्रिस्तान की घेराबंदी की, अब कोई झगड़ा नहीं होता है. हिंदू मंदिर में भी 2016 से 60 वर्षों से पुराने मंदिरों को घेराबंदी की, अब मंदिरों में चोरी नहीं होती है.

शिक्षा के क्षेत्र में हुआ बेहतर काम

शिक्षा, स्वास्थ्य पर ध्यान दिया. स्कूल खोले, शिक्षकों की बहाली हुई. साइकिल पोशाक योजना लागू किया गया. स्वास्थ्य की हालत बहुत खराब थी. पहले छह मेडिकल कॉलेज थे. हमलोगों की सरकार बनी अभी 12 हो गया और 27 मेडिकल कॉलेज का काम चल रहा है. पीएमसीएच को 54 सौ बेड का अस्पताल बना रहे हैं. पुराने छह मेडिकल कॉलेज को 2500 बेड का अस्पताल बना रहे हैं. आइजीएमएस को भी देखा उसे भी चार हजार बेड का अस्पताल बना रहे हैं. सड़क पुल पुलिया का निर्माण कराया. छह घंटे में सुदूर इलाके से लोग पटना पहुंच रहे है, अब 5 घंटे में पहुंच रहे है.

पचास लाख नौकरी और 50 लाख देंगे रोजगार

वर्ष 2008 में कृषि रोड मैप शुरू किया. मछली का उत्पादन ढ़ाई गुना से अधिक हो गया है. जिसे किसानों की आमदनी बढ़ी है. 2018 में हर घर बिजली पहुंचा दी गई. सभी घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली मुफ्त दी जा रही है. अब किसी को पैसा नहीं लगता है. अब सभी इच्छुक लोगों के घरों पर मुफ्त में सोलर लगवायेंगे. सात निश्चय दो में 10 लाख सरकारी नौकरी एवं 10 लाख रोजगार देने का वादा किया था. जो 10 लाख नौकरी एवं 40 लाख रोजगार दिया. अब 50 लाख नौकरी और 50 लाख रोजगार देंगे. वृद्ध दिव्यांग विधवा को 400 से 1100 रुपए पेंशन कर दिया गया है. जिससे एक करोड़ 14 लाख लोगों को फायदा हो रहा है.

बिहार के विकास में मिल रहा केंद्र का सहयोग

बिहार के विकास में केंद्र का सहयोग मिल रहा है. बिहार में मखाना बोर्ड, एक्सप्रेस वे, कोसी नहर स्थापना की घोषणा की गई है. खेलो इंडिया गेम का आयोजन बिहार में भी हुआ. जिसके लिए प्रधानमंत्री का नमन करते है. 2025 से 30 में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, महिला सशक्तिकरण का काम तेजी से होगा. दोगुना रोजगार, दोगुनी नौकरी. समृद्ध उद्योग समृद्ध बिहार के तहत पूरे बिहार में उद्योग लगाया जाएगा. बंद चीनी मिल को चालू किया जायेगा. मखाना उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा. डेयरी एवं मत्स्य पालन पर जोर दिया जायेगा. राज्य में शिक्षा के बढ़ावा के लिए प्रत्येक प्रखंड में एक आदर्श डिग्री कॉलेज खोला जायेगा. सभी सरकारी चिकित्सकों निजी प्रैक्टिस पर रोक लगाई जायेगी. आधारभूत संरचना का विकास, पांच नए एक्सप्रेसवे का निर्माण, सोनल पैनल, इक्को टूरिज्म को बढ़ावा दिया जायेगा.

जिले में अब कई शिक्षक संस्थान

वैशाली जिले में 2005 से पहले कुछ नहीं था. अब वैशाली में इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, महिला आइटीआइ, सभी अनुमंडल में आईटीआई, मेडिकल कॉलेज, जीएनएम, एएनएम कॉलेज, बुद्ध स्मृति सम्यक दर्शन संग्रहालय का निर्माण कार्य हुआ है. गंगा नदी पर गांधी सेतु, जेपी सेतु, कच्ची दरगाह बिदुपुर छह लेन पुल, हाजीपुर मुजफ्फरपुर चार लेन सड़क, वैशाली में बौद्ध स्मृति सम्यक दर्शन संग्रहालय का निर्माण हुआ है.

सदर अस्पताल को बनाया जायेगा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल

वैशाली जिले में प्रगति यात्रा के दौरान सात योजना वाया नदी उड़ाही, बरैला झील का विकास, चार प्रखंड में पावर सबस्टेशन का निर्माण, गोरौल में डिग्री कॉलेज का निर्माण, हाजीपुर में नाला निर्माण, गंडक नदी में तटबंध का निर्माण हो रहा है. वही वर्ष 2025/30 के दौरान 4 लाख 83 हजार महिलाओं को रोजगार के लिए 10 प्रतिशत राशि दी जा चुकी है. औद्योगिक क्षेत्र स्थापना नए उद्योग लगाए जायेंगे. 1414 दूध उत्पादन केंद्र खोले जाएंगे. 16 प्रखंडों में डिग्री कॉलेज की स्थापना, 16 प्रखंडों के अस्पताल को अति विशिष्ट अस्पताल एवं सदर अस्पताल को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाया जाएगा. अब विकसित राज्य होगा बिहार केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Shashi Kant Kumar

Shashi Kant Kumar is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >