हाजीपुर. सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी पश्चिमी वार्ड तीन में स्थित हनुमान मंदिर के पास शनिवार की दोपहर बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक को सिर में गोली मार दी और फरार हो गये. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी. लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया.
घायल युवक की पहचान लालगंज थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव निवासी उमेश ठाकुर के पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर पहुंची सदर थाने कि पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया.बातचीत के दौरान हुई झड़प
मिली जानकारी के अनुसार मनीष कुमार अपनी बाइक से दिग्घी लाल पोखर की तरफ जा रहा था. इसी दौरान हनुमान मंदिर के पास घात लगाये बाइक सवार बदमाशों ने उसकी बाइक रुकवायी. कुछ देर के बाद दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा होने लगा. इसी दौरान बदमाशों ने कमर से हथियार निकालकर मनीष कुमार के सिर में गोली मार दी.गोली की आवाज सुनते ही लोगों की भीड़ जुट गयी. उन्होंने घटना की सूचना सदर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार को दी. सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस पहुंची और मनीष को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गयी. घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ-1 सुबोध कुमार, एफएसएल की टीम, थानाध्यक्ष व अपर थानाध्यक्ष संजीव कुमार के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल रही है. बताया गया कि मनीष कुमार सीएसपी संचालक है. वह दिग्घी कला पश्चिम में किसी काम से आया था.
गोली लगने के बाद एक घर में छिपने का घायल ने किया था प्रयास, खेतों में भागा था दूर तक
गोली लगने के बाद मनीष बदमाशों के डर से एक घर में घुसना चाहा, लेकिन घर का दरवाजा बंद होने के कारण वह घर के पास रुका रहा. इस दौरान उसके सिर से काफी खून बहता रहा. घायल ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस जब तक घटनास्थल पर पहुंचती मनीष वहां से उठकर खेत के रास्ते भागता रहा. पुलिस ने उसे खोजकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.इस संबंध में एसडीपीओ ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि प्रेम-प्रसंग को लेकर गोली चली है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. जल्दी ही अपराधियों को गिरफ्तार लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
