सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा अत्यंत आवश्यक : मंत्री

अति पिछड़ा चेतना मंच ने अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री रमा निषाद व छपरा की विधायक छोटी कुमारी को किया सम्मानित

हाजीपुर. शहर के सांची पट्टी स्थित विराट नगर वार्ड सात में रविवार को अति पिछड़ा चेतना मंच की ओर से अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथियों के रूप में बिहार सरकार की पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री रमा निषाद तथा छपरा की विधायक छोटी कुमारी की उपस्थित रही. कार्यक्रम का उद्देश्य अति पिछड़े समाज में सामाजिक, शैक्षणिक एवं राजनीतिक जागरूकता को बढ़ावा देना था. कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री व विधायक ने पौधारोपण व तिरंगा गुब्बारा उड़ाकर किया. दोनों का स्वागत पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र व भगवान बुद्ध की प्रतिमा भेंट कर किया गया. मंत्री ने कहा कि समाज के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षित कर उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ना सबसे बड़ी आवश्यकता है. वहीं, विधायक ने समाज को संगठित रहने का आह्वान किया. उन्होंने युवाओं एवं युवतियों से सराजनीतिक रूप से जागरूक होने की अपील की. इस अवसर पर मंच के जिला संयोजक गणेश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि संगठन से ही समाज की पहचान बनती है. कार्यक्रम को सफल बनाने में संत गणीनाथ स्मारक सेवा समिति के अध्यक्ष भगवान प्रसाद गुप्ता, आलोक कुमार सुमन, अखिल मदेशीय वैश्य महासभा के मंत्री नागेश्वर प्रसाद गुप्ता, श्याम आनंद गुप्ता, राकेश रौशन, दिनेश प्रसाद गुप्ता, मुन्ना कुमार गुप्ता, दयाशंकर गुप्ता, अखिल भारतीय वैश्य सभा के ललन कुमार साह सहित आरती गुप्ता आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Shashi Kant Kumar

Shashi Kant Kumar is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >