hajipur news. राघोपुर से तेजस्वी 15 को कर सकते हैं नामांकन

नामांकन की अंतिम तिथि में केवल पांच दिन शेष, लेकिन अब तक नहीं हुई किसी गठबंधन के प्रत्याशियों की आधिकारिक घोषणा

By Abhishek shaswat | October 12, 2025 6:22 PM

हाजीपुर. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. 17 अक्टूबर को नामांकन की अंतिम तिथि है, लेकिन जिले के आठों विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों की आधिकारिक घोषणा किसी भी गठबंधन ने अब तक नहीं की है. सीट शेयरिंग को लेकर सहयोगी पार्टियों की जिद के कारण दोनों गठबंधनों के प्रमुख नेता सांसत में हैं. ऐसे में जैसे-जैसे दिन बीत रहा, वैसे-वैसे संभावित प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हैं. हालांकि कई ऐसे संभावित प्रत्याशी है, जिन्हें शायद नेतृत्व द्वारा नामांकन की तैयारी को लेकर हरी झंडी दे दी गयी है.

हाजीपुर, लालगंज और वैशाली के एनडीए प्रत्याशी 14 को कर सकते हैं नामांकन

बताया जाता है कि जिले में नामांकन 14 अक्तूबर से तेजी पकड़ेगा. हाजीपुर, लालगंज और राघोपुर से एनडीए के प्रत्याशियों को केंद्रीय नेतृत्व ने हरी झंडी दे दी है. ऐसे में सभी प्रत्याशियों ने अपने नामांकन को लेकर कागजी प्रक्रिया शुरू कर दी है. इन तीनों विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी हाजीपुर समाहरणालय परिसर में 14 अक्टूबर को नामांकन करेंगे. इसके लिए लोगों को आमंत्रण भी दिया जाने लगा.

15 को महुआ के राजद प्रत्याशी मुकेश रोशन भी करेंगे नामांकन

जिले के आठों विधानसभा क्षेत्रों में से मात्र एक प्रत्याशी का नाम निश्चित है, जिनका टिकट कन्फर्म है और वो प्रत्याशी हैं राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी तेजस्वी यादव. विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता के नामांकन की भी तैयारियां शुुरू हो गयी है. बताया जाता है कि तेजस्वी 15 अक्टूबर को हाजीपुर समाहरणालय परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा के सामने अपना नामांकन दाखिल करेंगे. उसी दिन दोपहर में महुआ से राजद के प्रत्याशी डॉ मुकेश रोशन भी नामांकन करेंगे.

वैशाली से महागठबंधन के दोनों संभावित प्रत्याशियों ने की 15 को नामांकन की घोषण

वैशाली विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन के दोनों संभावित प्रत्याशियों ने 15 अक्टूबर को नामांकन करने की घोषणा कर दी है. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर इ संजीव सिंह ने जदयू के सिद्धार्थ पटेल को कड़ी टक्कर दी थी. उस चुनाव में सिद्धार्थ पटेल 7 हजार 413 मतों से विजयी हुए थे. वहीं, उस चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे और लोजपा के टिकट पर चुनाव लड़े अजय कुशवाहा बदली हुई राजनीतिक परिस्थिति में दो दिन पूर्व ही राजद में शामिल हो गए हैं. इन्हें तेजस्वी यादव ने कुशवाहा समाज का बड़ा नेता बताते हुए कई राजनीतिक संभावनाओं को खोल दिया था. उसी के अगले दिन अजय कुशवाहा ने 15 अक्टूबर को नामांकन करने की घोषणा की थी. इसी के बाद इ संजीव ने भी वैशाली से ही 15 अक्टूबर को नामांकन करने की घोषणा सोशल मीडिया पेज पर कर दी थी. ऐसे में दोनों महागठबंधन के इन संभावित प्रत्याशियों के नामांकन की घोषणा ने वैशाली के चुनाव को दिलचस्प बना दिया है.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है