hajipur news. राघोपुर से तेजस्वी व महुआ से डाॅ मुकेश रौशन सहित आठ प्रत्याशियों ने किया नामांकन

अब तक जिले के सभी आठों विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 22 नामांकन दाखिल किये जा चुके हैं

By Abhishek shaswat | October 15, 2025 8:36 PM

हाजीपुर. वैशाली जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रथम चरण के मतदान को लेकर बुधवार को आठ नामांकन दाखिल किया गया है. वहीं, 24 नाजीर रसीद कटायी गयी है. इस प्रकार अब तक जिले के सभी आठों विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 22 नामांकन दाखिल किये जा चुके हैं. नामांकन पत्र दाखिल किए जाने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर है. वहीं, नामांकन पत्र की संवीक्षा की तिथि 18 अक्तूबर है. नामांकन वापस करने की तिथि 20 अक्टूबर है. नामांकन का समय नामांकन की तिथि को सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक का है.

विधानसभावार बुधवार को हुआ नामांकन व कटी रसीद

हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र से कुल दो नामांकन, चार एनआर.

लालगंज विधानसभा क्षेत्र से शून्य नामांकन और दो एनआर.

वैशाली विधानसभा क्षेत्र से एक नामांकन और चार एनआर.

महुआ विधानसभा क्षेत्र से एक नामांकन और पांच एनआर.

राजापाकर विधानसभा क्षेत्र से एक नामांकन और तीन एनआर.

राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से एक नामांकन और दो एनआर.

महनार विधानसभा क्षेत्र से दो नामांकन और तीन एनआर.

पातेपुर विधानसभा क्षेत्र से शून्य नामांकन और एक एनआर.

इन अधिकारियों के समक्ष हो रहा नामांकन

हाजीपुर विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार, अपर समाहर्ता के कार्यालय कक्ष में .लालगंज विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी दीपिका कश्यप, भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय कक्ष में.

वैशाली विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी कुंदन कुमार, उप विकास आयुक्त के कार्यालय कक्ष में.

महुआ विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी किसलय कुशवाहा, अनुमंडल पदाधिकारी महुआ के कार्यालय कक्ष में.

राजापाकर विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी मेघा कश्यप, भूमि सुधार उपसमाहर्ता महनार के कार्यालय कक्ष में.

राघोपुर विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी राम बाबू बैठा, अनुमंडल पदाधिकारी, हाजीपुर के कार्यालय कक्ष में.

महनार विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी नीरज सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी, महनार के कार्यालय कक्ष में.

पातेपुर विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी खुशबू पटेल, भूमि सुधार उप समाहर्ता महुआ के कार्यालय कक्ष में.

इन प्रत्याशियों ने बुधवार को किया नामांकन

हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद के प्रत्याशी देव कुमार चौरसिया और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राजकुमार सिंह.वैशाली विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में वृषिण पटेल.

राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद के प्रत्याशी के रूप में तेजस्वी यादव.

महुआ विधानसभा क्षेत्र राजद के प्रत्याशी के रूप में डा मुकेश रौशन.

महनार विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किरण यादव यादव और विपिन कुमार

राजापाकर विधानसभा क्षेत्र से ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक पार्टी के प्रत्याशी चंदन कुमार.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है