hajipur news. गज-ग्राह की प्रतिमा से बढ़ेगा कोनहारा घाट का महत्व : मंत्री

हाजीपुर के कोनहारा घाट पर गज-ग्राह की भव्य प्रतिमा की नींव रखी गयी

हाजीपुर. शुक्रवार को हाजीपुर के कोनहारा घाट पर गज-ग्राह की भव्य प्रतिमा की नींव रखी गयी. गंगा-गंडक नदी के तट पर नगर परिषद द्वारा निर्मित इस प्रतिमा का शिलान्यास केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने किया. कार्यक्रम में कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने अतिथियों का अंग वस्त्र और पौधा देकर स्वागत किया.

कार्यक्रम की शुरुआत विधि-विधान से पूजा-अर्चना के साथ हुई, जिसके उपरांत मंत्रोच्चारण के बीच नींव रखी गयी. पूजन कार्यक्रम में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह और नगर परिषद की सभापति डॉ संगीता कुमारी शामिल हुए. मंत्री ने स्वयं ईंट रखकर प्रतिमा निर्माण कार्य का शुभारंभ किया.

मान्यता है कि यहां गज ने की थी विष्णु की आराधना

इस अवसर पर गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि हाजीपुर का कोनहारा घाट पौराणिक इतिहास से जुड़ा हुआ स्थल है. गजग्राह की कथा भारतीय पौराणिक परंपरा में महत्वपूर्ण मानी जाती है. मान्यता है कि इसी स्थान पर गज ने भगवान विष्णु की आराधना की थी और भगवान विष्णु स्वयं यहां प्रकट होकर गज की रक्षा की थी. मंत्री ने कहा कि गज-ग्राह की भव्य प्रतिमा के निर्माण से कोनहारा घाट का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व और बढ़ेगा. भविष्य में यह स्थल एक प्रमुख पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित होगा. इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और हाजीपुर की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत होगी.

हाजीपुर को नयी पहचान देगी प्रतिमा

डॉ संगीता कुमारी ने कहा कि यह प्रतिमा हाजीपुर की ऐतिहासिक विरासत को नयी पहचान देगी. उन्होंने बताया कि नगर परिषद द्वारा इस परियोजना को विशेष प्राथमिकता दी गयी है. निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से पूरा कराया जायेगा. हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह ने कहा कि ऐतिहासिक कोनहारा घाट पर भव्य प्रतिमा न सिर्फ धार्मिक स्थल की पहचान बढ़ाएगी, बल्कि पर्यटन का आकर्षण केंद्र भी बनेगी.

शिलान्यास कार्यक्रम में नगर परिषद की उपसभापति कंचन कुमारी, भाजपा नेता अरविंद राय, उपप्रमुख नंदकिशोर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अजय सिंह, वार्ड पार्षद ज्योत्सना कुमारी, ब्रह्मदेव भगत, मनोज कुमार सिंह, संध्या रानी, चंचल देवी, अमित कुमार, अजय कुमार सिंह, माला कुमारी, नीतू झा, पुनम चौरसिया, सिटी मैनेजर दीपक कुमार तिवारी, नगर परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Shashi Kant Kumar

Shashi Kant Kumar is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >