hajipur news. राज्य सब जूनियर व सीनियर बाॅल बैडमिंटन में बेगूसराय, पूर्वी चंपारण व लखीसराय ने जीते मैच

बिहार बाॅल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में वैशाली जिला बाॅल बैडमिंटन संघ की ओर से पानापुर लंगा में रविवार से शुरू हुई 31वीं बिहार राज्य सब जूनियर एवं 32वीं राज्य सीनियर बाॅल बैडमिंटन चैंपियनशिप

By Abhishek shaswat | September 14, 2025 8:06 PM

हाजीपुर. बिहार बाॅल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में वैशाली जिला बाॅल बैडमिंटन संघ की ओर से पानापुर लंगा में रविवार से शुरू हुई 31वीं बिहार राज्य सब जूनियर एवं 32वीं राज्य सीनियर बाॅल बैडमिंटन चैंपियनशिप के बालिका वर्ग के उद्घाटन मैच में बेगूसराय ने एसवीवी एकेडमी को 35-19, 35-21, बालक वर्ग में पूर्वी चंपारण ने नवगछिया को 35-31, 21-35, 35-28 और लखीसराय ने किलकारी को 21-35, 35-33, 35-27 से पराजित किया. इससे पूर्व तीन दिवसीय चैंपियनशिप का उद्घाटन हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह, नगर परिषद सभापति डाॅ संगीता कुमारी, किशलय किशोर एवं बीडी पब्लिक स्कूल के निदेशक अजिताभ कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. विधायक ने कहा कि अब खिलाड़ियों को रोजगार भी मिल रहा है. बाॅल बैडमिंटन खिलाड़ियों को भी राज्य सरकार से सभी सुविधाएं मिलनी चाहिये. प्रतियोगिता प्रतिवेदन बिहार बाॅल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने प्रस्तुत किया. अतिथियों का स्वागत वैशाली जिला बाॅल बैडमिंटन संघ के सचिव रवि रंजन कुमार ने एवं धन्यवाद ज्ञापन बाल बैडमिंटन संघ के संयोजक-सह-जमुनी लाल काॅलेज हाजीपुर के सहायक प्राध्यापक डा अरुण दयाल ने किया. इस अवसर पर कांग्रेस नेता सद्दाम हुसैन, रालोसपा नेता कमल प्रसाद सिंह, राज्य संघ के संयुक्त सचिव रंजन कुमार गुप्ता, राकेश रंजन, तकनीकी निदेशक दीपक सिंह कश्यप, टूर्नामेंट कमेटी संयोजक सतीश कुमार, मुख्य चयनकर्ता (सब जूनियर) बादल कुमार, दीपक प्रकाश रंजन, संतोष शर्मा, जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव राजेश शुभांगी, आरपीएफ निरीक्षक राज कुमार, इ रवि कुमार, पप्पू कुमार सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है