जलनिकासी कार्य में लाएं तेजी, बरसात रुकते ही सड़क निर्माण करें शुरू : नित्यानंद

शहर में जलजमाव की समस्या को लेकर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक, इसमें नगर परिषद, बुडको, नमामि गंगे, ग्रामीण कार्य विभाग आदि के पदाधिकारी रहे शामिल

By Abhishek shaswat | September 21, 2025 7:11 PM

हाजीपुर. शहर में जलजमाव की समस्या के समाधान के लिए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने रविवार की सुबह सर्किट हाउस में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक बुलायी. इसमें विधायक अवधेश सिंह, नगर परिषद की सभापति डाॅ संगीता कुमारी, इओ सुशील कुमार, बुडको एवं नमामि गंगे के पदाधिकारी और ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग आदि के कार्यपालक अभियंता शामिल थे. गृह राज्यमंत्री ने सभी क्षेत्रों में जल निकासी कार्य में तेजी लाने और बरसात रुकते ही अधूरे सड़क निर्माण कार्यों को तत्काल शुरू करने का आदेश दिया. इस दौरान जानकारी दी गई कि 108 करोड़ रुपये की लागत से शहर में सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है, साथ ही नमामि गंगे परियोजना के तहत 129 करोड़ रुपये की लागत से स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम कार्य के लिए कंपनी का चयन कर लिया गया है. बैठक के पश्चात विधायक और सभापति ने प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि जल निकासी के लिए 60 छोटे-बड़े पंप सेट और 12 बड़े मशीन सेट लगाये गये हैं. साथ ही छह बड़े ट्रक पंप सेट विभिन्न स्थानों पर पानी निष्पादन के लिए लगाये जा रहे हैं. इसके साथ ही विधायक ने बताया कि 5.23 करोड़ रुपये की लागत से शहर में स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना पर कार्य शुरू होने वाला है. साथ ही, ड्रेनेज सिस्टम के लिए सर्वे शुरू हो चुका है. प्रेस वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष वैशाली दक्षिणी अजय कुशवाहा, प्रखंड उपप्रमुख नंद किशोर सिंह, संजीव चौरसिया, निखिल कुमार बंटी, अविनाश चौधरी सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है