hajipur news. एनएच पर बने बड़े गड्ढों से थमी वाहनों की रफ्तार, 10 किमी लंबे जाम में कराह उठे यात्री

हाजीपुर–पटना मुख्य मार्ग पर एनएच-22 के चौरसिया चौक के समीप रविवार की रात तेज बारिश के कारण एनएच धंस गया

हाजीपुर.

हाजीपुर–पटना मुख्य मार्ग पर एनएच-22 के चौरसिया चौक के समीप रविवार की रात तेज बारिश के कारण एनएच धंस गया. चौरसिया चौक और पासवान चौक के पास करीब पांच फीट चौड़ा और तीन फीट गहरा गड्ढा हो गया. गड्ढा पटना से हाजीपुर आने वाले लेन पर हुआ, इससे वाहनों का परिचान लगभग रुक सा गया. सड़क धंसने से सुबह 4 बजे से ही महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी लेन पर भीषण जाम लग गया. बाद में किसी तरह सड़क को चलने लायक बनाया गया, जिससे दोपहर बाद वाहनों का परिचालन सुचारू रूप से शुरू हुआ,

रामाशीष चौक से पटना के जीरो माइल तक लगभग 10 किलोमीटर की सड़क 10 घंटे तक जाम की चपेट में रहा. इससे महात्मा गांधी सेतु पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहीं. इससे कामकाज, अस्पताल और जरूरी कार्यों के लिए निकले लोग जाम में बुरी तरह फंस गये. कई एंबुलेंस भी जाम में फंसे रहे. इस दौरान दोपहिया और छोटे वाहन चालकों ने जान जोखिम में डालकर महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी लेन से हाजीपुर की ओर आना शुरू कर दिया.

शहर में भी लगा जाम

कई घंटे बाद एनएचएआइ के अधिकारी व कर्मी मौके पर पहुंची. गड्ढे को गिट्टी और स्टोन डस्ट से भरा गया. उसके बाद जेसीबी और रोलर की मदद से मरम्मत की गयी. घंटों मशक्कत के बाद सड़क को चालू किया जा सका, जिसके बाद आवागमन सामान्य हुआ.

इस बीच जाम से बचने के लिए छोटी गाड़ियां शहर के रास्तों से निकलने लगी. इससे हाजीपुर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों कोनहारा रोड, जढ़ुआ, अस्पताल रोड, गांधी चौक, स्टेशन रोड, चौहटा पर भी जाम की स्थिति बन गयी. आम लोग और स्कूली बच्चों को इससे भारी परेशानी झेलनी पड़ी. लोगों ने बताया कि यह समस्या केवल एक जगह तक सीमित नहीं है, बल्कि हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग पर कई स्थानों पर सड़क जर्जर हो चुकी है. ऐसे में बारिश के मौसम में इस तरह की घटनाएं आम हो गई हैं.

क्या कहते हैं पदाधिकारी

एनएच पर चौरसिया चौक के पास बने गड्ढे के कारण वाहनों का परिचालन धीमा हो गया था. गड्ढे से बचने के लिए ट्रक और भारी वाहनों के साथ छोटे वाहन भी धीरे- धीरे यहां से निकल रहे थे, ऐसे में ट्रैफिक रस बढ़ गया और जाम की स्थिति बन गई. हालांकि बाद में सड़क को ठीक कर लेने के बाद जाम छूट गया था.

अजय कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष, ट्रैफिक थाना, हाजीपुर

महात्मा गांधी से लेकर रामाशीष चौक तक की सड़क अंडर कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट का हिस्सा है. इसलिए कई स्थानों पर गड्ढे हुए हैं. इन गड्ढों को भरा भी जाता है. लेकिन लगातार बारिश के कारण फिर से गड्ढा बन जा रहा है. चौरसिया चौक के पास बने गड्ढे को भर दिया गया है. एनएच पर जहां भी गड्ढों की जानकारी मिलती है, तुरंत भरा जाता है.

दिलीप कुमार, डीपीएम, एनएचएआइB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By KAIF AHMED

KAIF AHMED is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >