hajipur news. ससुराल आये युवक की बेरहमी से पिटाई

बेलसर थाना क्षेत्र की चिंतामणिपुर पंचायत के हहारो गांव का मामला, घायल युवक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव निवासी लाला महतो के पुत्र अरविंद महतो के रूप में हुई

पटेढ़ी बेलसर. बेलसर थाना क्षेत्र की चिंतामणिपुर पंचायत के हहारो गांव में सोमवार की शाम ससुराल आये दामाद की बेरहमी से पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है. मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलसर में प्राथमिक उपचार कराया गया. वहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया. घायल युवक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव निवासी लाला महतो के पुत्र अरविंद महतो के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही युवक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गये.

दो बच्चों के साथ मायके आ गयी थी पत्नी

पीड़ित अरविंद महतो ने बताया कि कुछ दिन पूर्व घरेलू विवाद के बाद उसकी पत्नी पिंकी देवी दो बच्चों के साथ मायके चली गई थी. इसी दौरान ससुराल पक्ष ने फोन कर उस पर पत्नी की हत्या कर शव फेंक देने का आरोप लगाया गया. पत्नी के साथ हुए विवाद के दौरान उसने गुस्से में थप्पड़ मार दिया था, जिससे नाराज होकर वह मायके चली गई थी. अरविंद ने बताया कि बच्चों के कपड़े छूट गये थे. ठंड के मौसम को देखते हुए वह बच्चों के कपड़े पहुंचाने ससुराल गया था. जैसे ही वह वहां पहुंचा, उसकी पत्नी, सास और ससुर ने लाठी-डंडे और लोहे के पाइप से उस पर हमला कर दिया. आरोप है कि मारपीट के बाद उसे पोखर में फेंकने की भी कोशिश की गई.

पीड़ित ने बताया कि किसी तरह उसने डायल 112 को सूचना दी, जिससे उसकी जान बच सकी. घायल युवक ने ससुराल पक्ष पर मारपीट और जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए बेलसर थाने में लिखित आवेदन दिया है. इस संबंध में बेलसर थाने की प्रभारी थानाध्यक्ष अनामिका कुमारी ने बताया कि ससुराल आये युवक के साथ मारपीट की शिकायत प्राप्त हुई है. मामले की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By RAHUL RAY

RAHUL RAY is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >