Hajipue News : बीका परिसर में सात सौ जीविका दीदियां बनीं कार्यक्रम की साक्षी

बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ और 105 करोड़ रुपये की राशि का ट्रांसफर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया.

By SHAH ABID HUSSAIN | September 2, 2025 10:46 PM

हाजीपुर. बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ और 105 करोड़ रुपये की राशि का ट्रांसफर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने की. हाजीपुर के दिग्घी स्थित बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान (बीका) में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया. कार्यक्रम के दौरान लालगंज विधायक संजय सिंह, डीडीसी कुंदन कुमार, एडीएम संजय कुमार, जीविका डीपीएम वंदना कुमारी और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. इस दौरान बड़ी संख्या में जीविका दीदियां भी मौजूद थीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन में मील का पत्थर साबित होगा. इससे महिलाओं को ऋण प्राप्त करने में आसानी होगी और कम ब्याज दर पर वित्तीय सहायता मिलेगी. उन्होंने कहा कि यह पूरी व्यवस्था डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिससे राशि प्राप्त करने की प्रक्रिया सरल और तेज हो जायेगी. बीका में उपस्थित जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए विधायक संजय सिंह ने कहा कि महिला सशक्तीकरण और उनके आर्थिक उत्थान को लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सदैव चिंतित रहते हैं. इसी सोच का परिणाम है कि यह बड़ी योजना शुरू की गयी है. उन्होंने बताया कि प्रारंभ में जीविका दीदियों को 10 हजार रुपये की सहायता राशि आजीविका के लिए दी जायेगी, जिससे वे छोटी दुकान या स्वरोजगार शुरू कर सकेंगी. अच्छा प्रदर्शन करने पर उन्हें आगे दो लाख रुपये तक की सहायता भी दी जायेगी. इस कार्यक्रम को बीका परिसर में लगभग सात सौ जीविका दीदियों ने लाइव देखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है