hajipur news. महनार बाजार में सात फर्नीचर दुकानें जलकर राख
आग की भीषण लपटें उठती देख जब तक लोग जुटते, तब तक एक के बाद सात फर्नीचर दुकान आग की चपेट में आ गयीं
महनार. महनार बाजार स्थित पटेल चौक के समीप बुधवार देर रात लगी भीषण की चपेट में आने से सात फर्नीचर की दुकानें जल कर राख हो गयी. इस दौरान दुकान में रखी करोड़ो की संपत्ति जल कर राख हो गयी.
मिली जानकारी के अनुसार महनार बाजार स्थित पटेल चौक में अचानक भीषण आग लग गयी. आग की भीषण लपटें उठती देख जब तक लोग जुटते, तब तक एक के बाद सात फर्नीचर दुकान आग की चपेट में आ गयीं. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही महनार थाने की पुलिस व महनार दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच आग बुझाने में जुट गयी. आग की भीषण लपटे उठते देख सहदेई, देसरी, बिदुपुर और हाजीपुर से अतिरिक्त दमकल गाड़ियां बुलायी गयी. दमकल कर्मियों और स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद कई घंटे के बाद दुकान में लगी भीषण आग पर काबू पाया गया, मगर इस दौरान सात फर्नीचर दुकान चल कर राख हो चुकी थी.दुकान में रखी लाखों रुपये मूल्य की लकड़ी, तैयार फर्नीचर, मशीनें सहित अन्य सामान जलकर राख हो चुकी थी.करीब एक करोड़ की संपत्ति का नुकसान
अनुमान लगाया जा रहा है कि कुल एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है. आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है, हालांकि प्रारंभिक जांच के दौरान शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है. बाजार में लगी भीषण आगलगी में संजय शर्मा की मासूम फर्नीचर, श्रीकांत राय की राहुल फर्नीचर, विष्णुकांत की पंडित सैलून, प्रमोद शर्मा की बब्लू फर्नीचर, हरेंद्र शर्मा की अंशु फर्नीचर, रामनरेश शर्मा की न्यू फर्नीचर तथा अविनाश कुमार की फर्नीचर उद्योग दुकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. प्रभावित दुकानदारों ने प्रशासन से तत्काल राहत एवं पुनर्वास की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
