बिदुपुर में भाकपा माले का सम्मेलन, आतंकी हमले पर दुख और सरकार पर निशाना
बिदुपुर प्रखंड के सहदुल्लाहपुर धबौली गांव में भाकपा माले का सदस्य सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन की शुरुआत में पहलगाम में 28 पर्यटकों की हत्या पर गहरा दुख व्यक्त किया गया.
बिदुपुर. बिदुपुर प्रखंड के सहदुल्लाहपुर धबौली गांव में भाकपा माले का सदस्य सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन की शुरुआत में पहलगाम में 28 पर्यटकों की हत्या पर गहरा दुख व्यक्त किया गया. आतंकी हमले में मारे गये सभी लोगों को दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गयी. साथ ही, मांग की गयी कि आतंकी हमले रोकने में विफल रही भारत सरकार देश की जनता के सामने अपनी चूक स्वीकार करे. इस घटना को सांप्रदायिक नफरत तथा युद्धोन्माद फैलाने के लिए इस्तेमाल करना बंद करे. आतंकियों की पहचान कर उन्हें कठोर सज़ा दी जाए. सम्मेलन में कहा गया कि पूरा देश आतंक और नफरत के खिलाफ एकजुट है. सम्मेलन में पर्यवेक्षक गोपाल पासवान की देखरेख में सर्वसम्मति से कामरेड अरविंद ठाकुर को ब्रांच सचिव चुना गया. सम्मेलन के अंतिम सत्र में पार्टी जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि फासीवाद, साम्राज्यवाद और आतंकवाद की समाप्ति, संविधान व लोकतंत्र की रक्षा और समाजवादी समाज निर्माण के लिए संघर्ष को आगे बढ़ाना ही आज की सच्ची देशभक्ति है. उन्होंने आरोप लगाया कि देश का शासक वर्ग देश के संपूर्ण संसाधनों को अपने कॉर्पोरेट मित्रों के हाथों सौंपना चाहता है और महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार बढ़ा कर जनता पर कहर ढा रहा है. कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक लाकर केंद्र सरकार वक्फ की ज़मीनें अपने कॉर्पोरेट मित्रों को सौंपना चाहती है. एनडीए की डबल इंजन सरकार के खिलाफ सभी मोर्चों पर संघर्ष जारी है. ऐसे में पार्टी ब्रांचों की भूमिका काफी बढ़ जाती है. अध्यक्षता कामरेड अरविंद ठाकुर ने की. सम्मेलन में अर्जुन दास, शिवनारायण दास, बालदेव दास, सीता देवी, अंजू देवी, चुनमुन देवी, ममता देवी, शिव दुलारी देवी, सुनील देवी, राजेंद्र पासवान, देव प्रसाद राय, जमुनी देवी, परशुराम ठाकुर, बिरजू दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
