राज्यस्तरीय सीनियर व अंडर-21 कराटे में रूपाली ने जीता दो स्वर्ण पदक
प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता एवं ईस्ट जोन यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए हुआ रुपाली का चयन
हाजीपुर. पटना के दीघा में आयोजित बिहार राज्यस्तरीय सीनियर एवं अंडर 21 कराटे प्रतियोगिता में वैशाली की बेटी ने दो स्वर्ण पदक जीता है. बागमली की रहने वाली नीतू देवी एवं सुबोध कुमार श्रीवास्तव की बेटी व जिला की सीनियर कराटे खिलाड़ी रूपाली कुमारी ने अपने इस प्रदर्शन से जिले का नाम रौशन किया है. उसके प्रदर्शन को देखते हुए राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता एवं ईस्ट जोन यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए उसका चयन हुआ है. रूपाली वैशाली कराटे संघ की अध्यक्ष एवं कराटे प्रशिक्षिका भी है. इस अवसर पर वैशाली कराटे संघ के महासचिव एवं मुख्य कराटे कोच रवि कुमार राय ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से लगभग 100 सीनियर खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. जिसमें रूपाली ने 9-0 की लीड से कुमीतें इवेंट में दरभंगा एवं पटना के खिलाड़ियों को परास्त कर 55 किलोग्राम सीनियर वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया, साथ ही 12 से 13 जनवरी को पटना में आयोजित पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज कराटे टूर्नामेंट में भी रूपाली ने दोबारा 9-0 की लीड से जीत दर्ज की और स्वर्ण पदक हासिल किया. रुपाली की इस सफलता पर स्टेट कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव पंकज कांबली, अध्यक्ष अभय कुमार, कोषाध्यक्ष सूरज कुमार, बिहार मुख्य चयनकर्ता सेंसेई राम सिंह यादव, रेफरी कमीशन के चेयरमैन हर्ष कुमार एवं सचिव राकेश राज तथा कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस, पटना के प्राचार्य डॉ इंद्रजीत प्रसाद रॉय, डॉ कृष्ण भूषण पद्मदेव सहित कई लोगों ने रूपाली की इस उपलब्धि पर बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
