hajipur news. कार की टक्कर से पूजा करने आये ऑटो सवार बुजुर्ग की मौत

मृतक की पहचान पटना के दीघा थाना क्षेत्र लक्षमिनिया गली वार्ड नंबर एक निवासी रघु साह के 62 वर्षीय विश्वनाथ साह के रूप में की गयी

By SHEKHAR SHUKLA | January 16, 2026 8:01 PM

हाजीपुर. हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग के सदर थाना क्षेत्र के अस्तिपुर के समीप शुक्रवार की सुबह कार और ऑटो की टक्कर में ऑटो सवार एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गये. स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान पटना के दीघा थाना क्षेत्र लक्षमिनिया गली वार्ड नंबर एक निवासी रघु साह के 62 वर्षीय विश्वनाथ साह के रूप में की गयी. इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते के घर पर कोहराम मच गया.

मिली जानकारी के अनुसार विश्वनाथ साह पटना से हाजीपुर बुढ़िया मैया की पूजा करने के लिए ऑटो से आ रहे थे. इसी दौरान सदर थाना क्षेत्र के अस्तिपुर के समीप कार और ऑटो की टक्कर में ऑटो सवार बुजुर्ग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद जबतक लोग जुटते ऑटो चालक सड़क पर ऑटो छोड़ कर फरार हो गया. आसपास के लोगों ने घटना की सूचना सदर थाने की पुलिस को दी और घायल को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर घटना की सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन के बाद ऑटो और कर को जब्त कर थाना लेकर आयी.

चालक शराब पीकर चला रहा था गाड़ी

चलाने का संदेह

घटना के संबंध में मृतक के पुत्र चंदन साह ने बताया कि विश्वनाथ साह सुबह लगभग 6:00 बजे घर से बुढ़िया मैया की पूजा-अर्चना के लिए हाजीपुर निकले थे. मृतक के पुत्र ने आरोप लगाया कि ऑटो चालक शराब पीकर गाड़ी चला रहा था. उसने पिता को दूसरी गाड़ी से जाने के लिए भी कहा था, मगर वह उसी ऑटो में बैठकर हाजीपुर के लिए निकल गये. लगभग दो घंटे बाद पुलिस के द्वारा सूचना मिली कि टेंपो और कार की ठोकर में उसके पिता की मौत हो गयी है. सूचना मिलते ही मृतक का पुत्र और घर के अन्य सदस्य सदर अस्पताल पहुंचे, जहां शव देखकर रो पड़े. पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. उसके बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है