hajipur news. दहेज के लिए महिला की हत्या कर शव को मायके में फेंका
मृतका की पहचान करताहा थाना क्षेत्र के करताहां बुजुर्ग पंचायत के वार्ड तीन निवासी सत्येंद्र कुमार की 28 वर्षीय सरिता प्रकाश के रूप में की गयी
हाजीपुर
. करताहा थाना क्षेत्र के करताहा बुजुर्ग गांव में एक विवाहिता की हत्या कर दी गयी. मृतका के ससुरालवालों ने उसके शव को सोनपुर थाना के चिड़िया बाजार स्थित उसके मायके के बाहर देर रात फेंक दिया और फरार हो गये. शुक्रवार की अहले सुबह अपने पुत्री का शव देख परिजनों के होश उड़ गये. मृतका के परिजनों ने घटना की सूचना सोनपुर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सोनपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका की पहचान करताहा थाना क्षेत्र के करताहां बुजुर्ग पंचायत के वार्ड तीन निवासी सत्येंद्र कुमार की 28 वर्षीय सरिता प्रकाश के रूप में की गयी.मृतका के ससुराल वाले घर छोड़ कर फरार
करताहा थाना क्षेत्र के करताहा बुजुर्ग गांव में एक नवविवाहिता की हत्या की सूचना के बाद करताहा थाने की पुलिस जांच-पड़ताल के लिए पहुंची. उन्होंने पाया कि मृतका की ससुराल में ताला लगा था. घर के सभी लोग घर छोड़ कर फरार थे. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की, मगर किसी को कुछ पता नहीं था. मामले की छानबीन के बाद पुलिस वापस लौट गयी. वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि सत्येंद्र की यह तीसरी शादी थी. सत्येंद्र करताहा थाना में पदस्थापित रहे एसआइ संतोष रजक की स्कार्पियो भाड़े पर लेकर चलाता है. पुलिस घटना के हर बिंदुओं पर जांच कर रही है.बीते साल अप्रैल में हुई थी शादी
इस संबंध में मृतक के पिता जय प्रकाश महतो ने बताया कि 26 अप्रैल 2025 को अपनी पुत्री की शादी करताहां थाना क्षेत्र के करताहां बुजुर्ग गांव निवासी सत्येंद्र कुमार हिंदू रीति-रिवाज से धूम-धाम से की थी. शादी के कुछ महीने के बाद से ही मृतका का पति पांच लाख की मांग करने लगा था. मांग नहीं पूरी होने पर उसका पति उसे प्रताड़ित करता था, जिसकी शिकायत उसने घर पर की थी. जिसके बाद मृतका के पिता ने दो लाख रुपये भी मृतका के पति को दी थी, मगर कुछ दिन बाद से वह फिर सरिता घर से पांच लाख रुपये मांगने के लिए कहने लगा था. जब सरिता ने मना कर दिया तो उसका पति उसके साथ मारपीट करता था. गुरुवार की शाम अपनी बेटी से फोन पर बात की थी. शुक्रवार की अहले सुबह दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर सरिता की हत्या कर शव को घर के बाहर फेंक कर फरार हो गया. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतका के परिजनों को सौंप दिया गया.
क्या कहते हैं पुलिस पदाधिकारी
इस संबंध करताहा थानाध्यक्ष कुणाल कुमार आजाद ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने मृतका की ससुराल पहुंच कर मामले की छानबीन की थी. मृतका के ससुराल वाले घर छोड़ कर फरार हैं. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की, मगर किसी को कुछ पता नहीं है. पुलिस घटना के हर बिंदुओं पर जांच कर रही है. इस मामले में सोनपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
