hajipur news. अखंड पाठ साहिब से गुरु गोविंद सिंह का 359वां प्रकाश उत्सव शुरू

कार्यक्रम को लेकर वैशाली प्रखंड के मतैया गांव में प्रभातफेरी निकाली गयी, जिसमें बड़ी संख्या में संगत ने भाग लेकर गुरु महिमा का गुणगान किया

By RAHUL RAY | January 16, 2026 8:09 PM

वैशाली. वैशाली प्रखंड क्षेत्र में शिवनगर स्थित श्री गुरुदती गुरु सिंह सभागार में शुक्रवार को साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का तीन दिवसीय 359वां प्रकाश उत्सव श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इसका आयोजन शुक्रवार को विक्रम संवत 2082, नानकशाही संवत 557 व खालसा संवत 327 के अनुसार संगत के सहयोग से हुआ. प्रकाश उत्सव की शुरुआत शुक्रवार को अखंड पाठ साहिब से प्रारंभ हुआ, जो रविवार को सुबह 10 बजे संपन्न होगा. रविवार को पूर्वाह्न 11:30 बजे से भव्य दीवान सजेगा, जिसमें रागी जत्थे, प्रचारक व संत-महापुरुष कीर्तन व गुरमत विचारों से संगत को निहाल करेंगे. दीवान की समाप्ति दोपहर 2 बजे होगी. जिसके उपरांत गुरु का अटूट लंगर सायं 5 बजे तक चलेगा. गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज का प्रकाश उत्सव धर्म की स्थापना, दुष्टों के नाश एवं संतों की रक्षा के संदेश को आत्मसात करने का प्रतीक है. गुरुजी ने इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु माता-पिता, चारों साहिबजादों सहित सर्वस्व का बलिदान दिया. कार्यक्रम को लेकर वैशाली प्रखंड के मतैया गांव में प्रभातफेरी निकाली गयी, जिसमें बड़ी संख्या में संगत ने भाग लेकर गुरु महिमा का गुणगान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है