hajipur news. सड़क पर शव रखकर आगजनी करने के आरोप में 50 लोगों पर प्राथमिकी
करेंट से मिस्त्री की हुइ मौत के बाद हाजीपुर-जंदाहा मुख्यमार्ग के देवा चौक के पास शव रखकर परिजनों ने किया था प्रदर्शन
बिदुपुर. करेंट से मिस्त्री की हुए मौत के बाद हाजीपुर-जंदाहा मुख्यमार्ग के देवा चौक के पास शव रखकर प्रदर्शन करने पर सीओ ने 50 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी करायी है. सीओ करिश्मा कुमारी ने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि ग्रामीणों द्वारा हाजीपुर-जंदाहा मुख्य मार्ग (एनएच-322) को मोहिउद्दीनपुर ढाला के समीप अवरुद्ध कर जमकर उपद्रव किया गया था. सड़क जाम के कारण आम लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा तथा इस दौरान विधि-व्यवस्था भंग करने का भी प्रयास किया गया. बताया जाता है कि बुधवार को बिजली का करेंट लगने से एक मिस्त्री की मौत हो गई थी, जख्मी अवस्था में परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया इसके बाद परिजनों के बयान के आधार पर नगर थाना पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई गयी थी. उसके बाद मोहिउद्दीनपुर ढाला के पास शव को रख कर आगजनी कर सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया गया. थानाध्यक्ष रवि प्रकाश ने बताया कि सीओ ने आवेदन दिया है. वरीय पदाधिकारी से मंतव्य मांगा गया है. आदेश आते ही कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
