hajipur news. चावल की गुणवत्ता से किसी भी स्थिति में नहीं किया जायेगा समझौता : डीएम

महुआ प्रखंड कार्यालय परिसर में राज्य खाद्य निगम के अधिसूचित सीएमआर संग्रहण केंद्र का हुआ उद्घाटन

By KAIF AHMED | January 16, 2026 6:56 PM

हाजीपुर

. महुआ प्रखंड कार्यालय परिसर में राज्य खाद्य निगम के अधिसूचित गोदाम सीएमआर संग्रहण केंद्र का उद्घाटन डीएम वर्षा सिंह ने किया. खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के अंतर्गत पैक्सों द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों से खरीदे गए धान का राइस मिलों में मिलिंग कर फोर्टीफायड चावल की आपूर्ति के लिए यह गोदाम तैयार किया गया है. इस अवसर पर डीएम ने कहा कि जिला के सभी किसान वांछित कागजात के साथ अपनी-अपनी पंचायत के पैक्स में उत्पादित धान को निर्धारित तिथि तक बिक्री करें. सरकार द्वारा साधारण धान के लिए 2369 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड ए धान के लिए 2389 रुपये प्रति क्विंटल की राशि निर्धारित की गई है. पैक्स को क्रय धान का संबद्ध राइस मिल से फोर्टीफायड चावल तैयार करवाकर राज्य खाद्य निगम के सीएमआर संग्रहण केंद्र पर जमा करना होगा. डीएम ने कहा कि गुणवत्ता और पारदर्शिता से समझौता किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगा.

डीएम ने सीएमआर संग्रहण केंद्र पर पदस्थ सहायक प्रबंधक एवं गुणवत्ता नियंत्रक को निर्देश दिया कि प्राप्त चावल की गुणवत्ता निर्धारित मानकों के अनुरूप हो, ताकि किसी प्रकार की शिकायत न हो. उन्होंने सीएमआर प्राप्ति की प्रक्रिया में विलंब न करने, अभिलेखों का सुव्यवस्थित संधारण करने, गोदाम परिसर की नियमित सफाई, भंडारण व्यवस्था और सुरक्षा मानकों का पूर्ण पालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया.

उद्घाटन समारोह में अनुमंडल पदाधिकारी महुआ, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता महुआ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महुआ, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, प्रबंध निदेशक दी सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक, प्रखंड विकास पदाधिकारी महुआ, अंचल अधिकारी महुआ, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, पैक्स अध्यक्ष समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है