hajipur news. गंभीर समस्या से गुजर रहे हैं किसान-मजदूर

विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय संयुक्त किसान मोर्चा ने निकाला मार्च

By RAHUL RAY | January 16, 2026 6:02 PM

लालगंज. अखिल भारतीय संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर अखिल भारतीय प्रतिवाद दिवस के अवसर पर ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन, अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय तीनपुलवा चौक से झंडा, बैनर एवं मांग तख्तियों को लेकर प्रदर्शन किया. गगनभेदी नारा लगाते हुए यह जुलूस महावीर चौक, गांधी चौक, थाना रोड, मस्जिद चौक होते हुए प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचा, जहां यह सभा में तब्दील हो गयी.

किसान आंदोलन के समय किया गया एग्रीमेंट तुरंत हो लागू

सभा को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के राज्य कमेटी सदस्य सह समाजसेवी डॉ राजेंद्र शर्मा ने कहा कि आज देश के किसान-मजदूर गंभीर संकट से गुजर रहे हैं. किसानों को फसल का सही दाम नहीं मिल रहा है, मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है, जिससे उनका पलायन जारी है. इन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के समय केंद्र सरकार द्वारा किए गए एग्रीमेंट को तुरंत लागू किया जाये, अन्यथा हम किसान खेत मजदूर अपनी मांगों को पूरा होने तक हर कुर्बानी देकर संघर्ष करते रहने का संकल्प लेते हैं. साथ ही देश के किसान मजदूर से संकल्प लेने का आह्वान किया गया.

सभा को अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा के नेता त्रिभुवन राय, ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के महेश महतो, मो रुस्तम, अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य पार्षद राम पारस भारती, प्रेम देवी, भिखारी प्रसाद सिंह, विजय ठाकुर, दीपक कुमार, श्याम नंदन ठाकुर सहित अन्य ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है