हाजीपुर. राजकीयकृत श्री लक्ष्मी नारायण उच्च विद्यालय, भगवानपुर में बाल विवाह से मुक्ति को लेकर 100 दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें संकल्प सभा सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम जिला प्रशासन वैशाली, स्व कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन के सहयोग से किया गया. उद्घाटन संस्थान के सचिव सह कार्यक्रम निदेशक डॉ सुधीर कुमार शुक्ला, महिला हेल्पलाइन की प्रबंधक प्रियंका कुमारी, महिला विकास निगम की प्रोग्राम ऑफिसर मुक्ति श्रीवास्तव एवं बाल संरक्षण पदाधिकारी अमूल्य कुमार ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो नसीमुल होदा ने की, जबकि संचालन अधिकार मित्र संतोष कुमार ने किया. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच चित्रकला, पेंटिंग, निबंध लेखन एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. चित्रकला प्रतियोगिता में स्वाति एवं रानी कुमारी को संयुक्त रूप से प्रथम स्थान, नंदनी कुमारी एवं मनीषा को द्वितीय तथा आकिफ शरीफ को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. निबंध लेखन में सुप्रिया कुमारी एवं रुपाली प्रथम, स्वाति प्रिया द्वितीय और सृष्टि कुमारी तृतीय रहीं. वहीं स्लोगन प्रतियोगिता में स्वीटी कुमारी एवं अंशु कुमारी प्रथम, मनीषा द्वितीय तथा अन्नु एवं आदित्य तृतीय स्थान पर रहे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ सुधीर कुमार शुक्ला ने कहा कि बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य वर्ष 2030 तक भारत से बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
