महनार बुनियाद केंद्र से दिव्यांग खाली हाथ लौटे, कंबल वितरण पर उठाया सवाल

महनार प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बुनियाद केंद्र पर सोमवार को कंबल लेने पहुंचे दर्जनों दिव्यांगजन उस समय निराश हो गए, जब केंद्र पर कंबल उपलब्ध नहीं होने की जानकारी दी गई

महनार. महनार प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बुनियाद केंद्र पर सोमवार को कंबल लेने पहुंचे दर्जनों दिव्यांगजन उस समय निराश हो गए, जब केंद्र पर कंबल उपलब्ध नहीं होने की जानकारी दी गई. ठंड के मौसम में राहत की उम्मीद लेकर पहुंचे दिव्यांग और वृद्धजन खाली हाथ लौटने को मजबूर हुए, जिससे उनमें भारी नाराजगी देखी गई. इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के महनार प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि जिला स्तर से महनार बुनियाद केंद्र के लिए दिव्यांग एवं वृद्धजनों के बीच वितरण हेतु 200 कंबलों की सूची जारी की जा चुकी है. इसके बावजूद सोमवार को महनार और सहदेई प्रखंड के विभिन्न इलाकों से पहुंचे लाभार्थियों को कंबल नहीं मिल सका.

प्रबंधक पर लगाए गंभीर आरोप

दिव्यजनों ने बुनियाद केंद्र के प्रबंधक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें गुमराह किया गया. जितेंद्र कुमार ने आरोप लगाया कि प्रबंधक विकास कुमार ने पहले जिला से मात्र दस कंबल मिलने की बात कही और बताया कि वे पहले ही वितरित हो चुके हैं. साथ ही आरोप लगाया गया कि बुनियाद केंद्र के बजाय चौक-चौराहों पर कंबल का वितरण किया गया, जबकि केंद्र पर न वृद्धजनों और न ही दिव्यांगजनों को कंबल मिला.

मामले में जब बुनियाद केंद्र के प्रबंधक विकास कुमार से बात की गई तो उन्होंने पहले जिला से जानकारी लेने की बात कही. बाद में उन्होंने स्पष्ट किया कि जिला स्तर से बुनियाद केंद्र के लिए कोई कंबल उपलब्ध नहीं कराया गया है. कंबल वितरण को लेकर सामने आए विरोधाभासी बयानों के बाद सवाल यह उठ रहा है कि सूची जारी होने के बावजूद कंबल आखिर कहां गए. कड़ाके की ठंड में जरूरतमंद दिव्यांग और वृद्धजनों को राहत न मिल पाना प्रशासनिक व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Shashi Kant Kumar

Shashi Kant Kumar is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >