hajipur news. कदाचार मुक्त हो रहीं 11वीं की त्रैमासिक एवं 12वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा

ठाकुर रामशरण सिंह उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार ने बताया कि ग्यारहवीं की त्रैमासिक एवं 12वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा 19 सितंबर से शुरू है

By Abhishek shaswat | September 20, 2025 7:01 PM

राघोपुर. प्रखंड में ग्यारहवीं की त्रैमासिक एवं 12वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में चल रहा है. इस संबंध में ठाकुर रामशरण सिंह उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार ने बताया कि ग्यारहवीं की त्रैमासिक एवं 12वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा 19 सितंबर से शुरू है, जो 27 सितंबर तक चलेगी. इन्होंने कहा कि शनिवार को साइंस विषय वाले छात्रों की गणित की प्रथम पाली में और द्वितीय पाली में बायोलॉजी की परीक्षा ली गई है. वही आर्ट्स विषय वालों का ज्योग्राफी का दूसरी पाली में परीक्षा ली गई है. इन्होंने कहा कि कदाचार मुक्त परीक्षा लेने के लिए विद्यालय प्रशासन के स्तर से व्यापक तैयारी की गई है. परीक्षा के दौरान कोताही बरतने वाले छात्र-छात्राओं पर नजर रखी जा रही है. किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बरतने वाले छात्र-छात्राओं पर पैनी नजर रखी जा रही है. दूसरे दिन शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई. परीक्षा के दौरान प्राचार्य संजय कुमार, शिक्षक अनंत कुमार, मुकुल कुमार आनंद, अभिषेक, अंजली कुमारी, स्वीटी कुमारी, श्वेता कुमारी, शिवप्रिया, लाल मुनी कुमार, मोहम्मद इरशाद, रवि कुमार, रंजेश कुमार सिंह, अजीत कुमार तिवारी एवं अजीत कुमार सक्रिय रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है