पासवान समाज एकता सम्मेलन में शिक्षित होने का दिलाया गया संकल्प

शहर के संस्कृत काॅलेज के पास हुए कार्यक्रम में राजनैतिक अधिकार को लेकर एकजुट होने पर चर्चा

हाजीपुर.

सुभाष चौक स्थित संस्कृत काॅलेज के प्रांगण में पासवान समाज ने एकता सम्मेलन किया. सम्मेलन में समाज के सैकड़ों बुद्धिजीवी, प्रतिनिधि व अन्य लोग शामिल हुए. सम्मेलन का नेतृत्व मनोरंजन पासवान ने किया, जबकि संचालन आशुतोष पासवान ने किया. सम्मेलन में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं. इस दौरान समाज को एकजुट व शिक्षित होने का संकल्प दिलाया गया.

मनोरंजन पासवान ने कहा कि समाज की एकजुटता ही सबसे बड़ी ताकत है. आगामी चुनाव में पासवान समाज की भूमिका अहम होगी. हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र में पासवान समाज की इतनी संख्या होने बावजूद समाज के कई मुहल्ले विकास कार्यों से उपेक्षित है. यदि समाज संगठित होकर आगे बढ़ा तो समाज की स्थिति व राजनीतिक परिदृश्य बदल सकता है.

सम्मेलन में हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधियों ने भी अपने संबोधन में कहा कि समाज को शिक्षित होना पड़ेगा, तभी समाज विकसित होगा. अभी भी लोग शिक्षा से दूर हैं, जो समाज के लिए सही नहीं है. सम्मेलन में चौहरमल लोक अधिकार मोर्चा के अध्यक्ष प्रेम शंकर पासवान, सरपंच श्याम बाबू पासवान, दिलीप पासवान, समिति सदस्य विनोद पासवान, विजय पासवान, गोला पासवान, बबलू पासवान, पांचू पासवान, छोटे पासवान, गणेश पासवान, दिनेश पासवान, चुन्नू पासवान, अर्जुन पासवान, रंजीत पासवान, बिरेंद्र पासवान, जितेंद्र पासवान, लालबाबू पासवान, अमोद पासवान, नरेंद्र पासवान, राजनारायण पासवान और चंदेश्वर पासवान सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By KAIF AHMED

KAIF AHMED is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >