हाजीपुर.
शहर की बाजार समिति के समीप रविवार को हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग की जर्जर सड़क और लगातार जलजमाव से परेशान आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. स्थानीय लोगों के साथ-साथ दुकानदारों ने भी रविवार को दोपहर आगजनी में भाग लिया़ सड़क निर्माण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी कई महीनों से दी जा रही थी, पर प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया. आक्रोशित लोगों का कहना था कि ये सड़क चौहट्टा और जढुआ दोनों तरफ से बन रही है, लेकिन बाजार समिति के समीप टूट जा रही है. कई बार इसे भरा गया, लेकिन बाजार समिति में भारी वाहनों के आवागमन के कारण जिस दिन मरम्मत होती है, उसी दिन फिर से पहले वाली स्थिति में आ जाती है. जर्जर सड़क और जलजमाव के कारण आए दिन इ-रिक्शा, टेंपो और बाइक सवार गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं. इसके बावजूद प्रशासन मौन है और कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. इस परेशानी का स्थायी निदान नहीं हो रहा है.गर्भवती को लेकर जा रहा रिक्शा पलटा
आक्रोशितों ने बताया कि रविवार की दोपहर एक गर्भवती इ-रिक्शा से सदर अस्पताल जा रही थी. इसी दौरान सड़क पर बने बड़े गड्ढे में इ-रिक्शा पलट गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना को देख स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और सड़क पर आगजनी कर जाम कर दिया. इस वजह से वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम के दौरान ही मूसलाधार बारिश होने लगी, जिसके बाद लोगों ने जाम हटा लिया. लेकिन लोगों ने चेतावनी दी कि अगर जलजमाव और जर्जर सड़क का स्थायी निदान नहीं हुआ, तो फिर से सड़क जाम किया जायेगा.
पहले भी की गयी है आगजनी
मालूम हो कि बीते 28 अगस्त को भी इसी जगह पर लोगों ने ने आगजनी कर जाम कर दिया था, जिसके बाद सदर एसडीओ के आश्वासन देने और बहुत समझाने-बुझाने के बाद मुहल्लेवासियों ने जाम को हटाया था. अभी हाल ही में आठ सितंबर को मड़ई चौक पर जर्जर सड़क और जलजमाव को लेकर आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर जाम कर दिया था. लोगों ने कहा है कि अगर जल्द ही सड़क की मरम्मत और जलनिकासी की व्यवस्था नहीं की गयी, तो वे सड़क पर आकर प्रदर्शन करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
